सरैया. सरैया बाजार स्थित एसबीआई शाखा के नीचे से एक सेवारत सैनिक की बाइक की डिक्की से एक लाख रुपए नकद और अन्य कागजात अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. मामले में पीड़ित सैन्यकर्मी, पारू थाना क्षेत्र के चैनपुर चीउटाहां गांव निवासी नवल किशोर ने सरैया पुलिस को दिए आवेदन में बताया है कि सरैया बाजार स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से चेक से एक लाख रुपया की निकासी कर बैंक के नीचे लगी अपनी ग्लैमर बाइक की डिक्की में रखकर सड़क पार सामने अपने भांजे से बात करने लगे. दो मिनट बाद जब वह बाइक के पास आए और डिक्की खोली, तो डिक्की से रुपया वाला थैला गायब था. मामले में सरैया पुलिस ने बैंक परिसर जाकर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. अपर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है