9.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur में एनसीबी की बड़ी कार्रवाई, एक ट्रक पर लदा मिला 34 लाख का गांजा, मामले में दो लोग गिरफ्तार

Muzaffarpur में एनसीबी की क्षेत्रीय यूनिट और सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात को दीघरा-शेरपुर रोड पर खड़ी मिनी ट्रक से 225 किलो गांजा और 217 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही ट्रक के चालक और खलासी को भी मौके से गिरफ्तार किया. दो मोबाइल भी जब्त किये है.

Muzaffarpur में नॉक्टिक्स क्राइम ब्यूरो(NCB) की क्षेत्रीय यूनिट और सदर थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बुधवार देर रात को दीघरा-शेरपुर रोड पर खड़ी मिनी ट्रक से 225 किलो गांजा और 217 बोतल विदेशी शराब बरामद किया. साथ ही ट्रक के चालक और खलासी को भी मौके से गिरफ्तार किया. दो मोबाइल भी जब्त किये है. इसे लेकर एनसीबी और सदर थाने की पुलिस ने दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की है. चालक और खलासी को शुक्रवार को पुलिस दोनों को संबंधित कोर्ट में पेश करेगी.

मालूम हो कि, एनसीबी को गुप्त सूचना मिली कि त्रिपुरा से विदेशी मूल का गांजा भारत तस्करी के माध्यम लाया गया है. जिसे एक मुजफ्फरपुर रजिस्ट्रेशन नंबर के मिनी ट्रक से लाया जा रहा है. सूचना एकत्र करते हुए एनसीबी ने दिघरा-शेरपुर रोड में ट्रक को खड़ी स्थिति में पकड़ा. सदर थाने को इसकी सूचना दी. इसके बाद सदर थानेदार सत्येंद्र कुमार मिश्रा व उनकी टीम भी मौके पर पहुंची. एनसीबी के साथ मिलकर ऑपरेशन शुरू हुआ. जब्त गांजा की कीमत करीब 33.75 लाख रुपये आंकी गयी है.

चालक के गतिविधि शुरू होने तक रुकी रही पुलिस टीम

बताया जाता कि जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सिर्फ ट्रक खड़ा था. उसपर गुलाबी रंग का तिरपाल लगा हुआ था. पुलिस को करीब एक घंटे तक चालक और खलासी की गतिविधि शुरू होने तक रुकी. जैसे की खलासी ट्रक से गांजा का पैकेट उतारना शुरू किया. टीम ने खलासी और चालक को दबोचा लिया. बताया जाता है वहां कुछ गांजा के पैकेट को उताकर शेरपुर इलाके में खपना था. दूसरे धंधेबाज के भी मौके पर पहुंचे थे. लेकिन, सदर थाने की पुलिस को देखकर वे चालक खलासी को बिना कुछ बताये फरार हो गया.

टीम रुकती तो कई पकड़े जाते

सूत्रों की माने तो छापेमारी टीम अगर कुछ देर और सयम रखती तो कुछ और धंधेबाज और गांजा बरामद हो सकता था. लेकिन, टीम की हड़बराहट में काम किया और सिर्फ चालक खलासी से ही संतोष किया. बताया जाता है कि बेलसर के पप्पू यादव ने गांजा की खेप मो़ तौसिफ के माध्यम से मंगवाया था. 50 लाख में सौदा डील हुआ हुआ था. पूरा गांजा करीब 40 लाख का था. 10 लाख रुपये चालक और खलासी के साथ कई एजेटों के लिए था.

गांजा के अंदर छिपा रखा था शराब की बोतलें

पुलिस की माने तो चालक वैशाली के बेलसर निवासी मो तौसिर ट्रक का मालिक भी है. वह उसे खुद ही चलता है. खलासी मो़ कैफ भी बेलसर का ही रहने वाला है. मो़ तौसिफ गांजा की तस्करी के साथ शराब का भी धंधा करता है. मिनी ट्रक पर तकरीबन 12-12 किलो का 18-19 बैग गांजा लोड किये हुए था. गांजा के खेप में छिपाकर प्रीमियम ब्रांड का 217 बोतल शराब रखे हुए था. जिस सदर थाने की पुलिस ने कार्रवाई के दौरान जब्त किया.

एनसीबी ने दर्ज करायी एनडीपीएस और पुलिस ने किया एक्साइज एक्ट में केस दर्ज

गांजा बरामदगी को लेकर एनसीबी के पुलिस पदाधिकारी ने अपने बयान पर सदर थाने में बेलसर के मो़ तौसिफ और मो़ कैफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करायी है. वहीं सदर थाने की पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक्साइज एक्ट में केस दर्ज की है. शुक्रवार को दोनों को एनसीबी कोर्ट में पेश करेगी और सदर थाने की पुलिस दोनों को शराब मामले में रिमांड करेगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel