26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Muzaffarpur में स्मैक के नशे में मांगी थी कपड़ा कारोबारी से रंगदारी, जानें अपराधियों ने क्या किया खुलासा

Muzaffarpur में रंजन वस्त्रालय के संचालक रंजन कुमार से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने में शामिल अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल सुबोध कुमार पटेल उर्फ डब्बू पटेल और अभिषेक पटेल को गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पुलिस टीम ने लंबी पूछताछ की है.

Muzaffarpur में रंजन वस्त्रालय के संचालक रंजन कुमार से डेढ़ करोड़ की रंगदारी मांगने में शामिल अपराधियों को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. घटना में शामिल सुबोध कुमार पटेल उर्फ डब्बू पटेल और अभिषेक पटेल को गिरफ्तार करने के बाद दोनों से पुलिस टीम ने लंबी पूछताछ की है. जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गयी थी, पुलिस ने उसे जब्त कर लिया है. एसएसपी जयंतकांत व नगर डीएसपी रामनरेश पासवान ने दोनों से पूछताछ की. इस दौरान अभिषेक पटेल ने कहा कि स्मैक के नशे में उसने कारोबारी से रंगदारी का डिमांड किया था. उसे पता नहीं कि कितना पैसा बोला था. शुक्रवार को दोनों को कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. घटना में इस्तेमाल पिस्टल की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

दोनों का पूर्व से है आपराधिक रिकॉर्ड

एसएसपी जयंतकांत ने बताया कि दोनों का पूर्व से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. डब्बू पटेल के खिलाफ ड्रग्स सप्लाई को लेकर सदर व नगर थाने में दो प्राथमिकी दर्ज है. वहीं, अभिषेक पटेल के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज है. डब्बू पटेल की गिरफ्तारी उसके घर से की गयी है. वहीं, अभिषेक की गिरफ्तारी रास्ते से की गयी है. रंगदारी मांगने की घटना में विस्तृत पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा. नगर थानेदार श्री राम सिंह को निर्देश दिया गया है. अभी तक पूछताछ में जो बात सामने आयी है, इसमें काफी दिनों से कारोबारी दोनों शातिर के टारगेट पर थे. मौका मिलते ही उसने रंगदारी की डिमांड कर दी. एसएसपी ने कहा कि रंगदारी मांगने के बाद बदमाशों ने उनके नाम का नहीं इस्तेमाल किया था. उसने व्यवसायी को धमकी देते हुए कहा था कि एसपी या डीएसपी रैंक के अधिकारी की ओर से की गयी कार्रवाई के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया है.

मोबाइल में स्मैक कारोबार से जुड़े कई साक्ष्य

डीआइयू की टीम ने डब्बू पटेल के जिस मोबाइल से रंगदारी मांग की गयी थी, उसे जब्त कर लिया है. छानबीन में स्मैक कारोबार से जुड़े कई सुराग मिले हैं. मोबाइल से दर्जनों छोटे-बड़े स्मैक व चरस सप्लायरों का मोबाइल नंबर मिला है. कारोबार से संबंधित कुछ फोटोग्राफ भी मिले हैं. सिकंदरपुर इलाके के अधिकांश तस्करों का नाम शामिल हैं. इसकी जांच सर्विलांस टीम कर रही है.

पुलिस से बचने के लिए बदल लिया ठिकाना

रंगदारी मांगने की घटना के बाद पुलिस जब एक्शन में आयी, तो डब्बू व अभिषेक पटेल ने अपना ठिकाना बदल लिया. 20 घंटे तक शहर से बाहर रहे. फिर, वापस लौट कर डब्बू अपने दूसरे घर में सो गया. वहीं अभिषेक अपने टूटे पैर का इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास शुक्ला रोड होकर ही गुजरा था, जहां से डीआइयू की टीम ने उसे रिक्शा से ही दबोच लिया.

सीसीटीवी में पिस्टल लिये दिखा चेहरा किसका, चल रही जांच

पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी फुटेज खंगाली, तो कमर में खोंसे पिस्टल को निकालते एक व्यक्ति की तस्वीर कैद मिली. पुलिस का कहना है कि अभिषेक पटेल ने कमर से पिस्टल निकाली थी. लेकिन, फुटेज में दिखा व्यक्ति सीधा खड़ा है. वहीं, अभिषेक पटेल की पैर टूटी हुई है. बिना सहारे के कुछ देर तक वह पीसी में खड़ा रहा और नीचे गिर गया. इस घटना में कहीं कोई तीसरा अपराधी तो शामिल नहीं, इसकी जांच पुलिस कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें