15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहारः मुजफ्फरपुर में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से दो की मौत, पांच माह की गर्भवती है मृतक पप्पू की पत्नी

शिवचंद्र के अड्डे से मिलावटी पेय पदार्थ खरीद कर पीया था. इसके बाद से तबीयत बिगड़ गयी. शनिवार से आंख से कम दिखने लगा था, जिसके बाद रविवार को आंख से बिल्कुल रोशनी चली गयी.

बिहार के मुजफ्फरपुर में मिलावटी पेय पदार्थ से मौत के बाद पोखरिया पीर के आंबेडकर मोहल्ले में कोहराम मचा हुआ है. मृतक पप्पू राम (32) एक गैंस एजेंसी में वेंडर था. उसके दो छोटे-छोटे बच्चे थे. पत्नी पांच माह की गर्भवती भी है. वह घर का इकलौता कमाने वाला था. उसकी मौत के बाद उसकी पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. आसपास की महिलाएं उसे सांत्वना देकर शांत कर रही हैं. मायके के लोग भी दोपहर बाद पोखरिया पीर पहुंच गये थे. वह लगातार बेहोश हो जा रही थी.

वहीं उमेश साह (50) तिहाड़ी मजदूरी करता था. बेटा और पत्नी असम के गुवाहाटी में काम करते है. वह यहां बेटी के साथ रहता था. बेटी ने मौत की सूचना अपने भाई को दे दी है. वह सोमवार की सुबह तक मुजफ्फरपुर पहुंच सकता है. असम से मां के साथ चल चुका है. उमेश की बेटी ने पुलिस को एक लिखित आवेदन भी दिया है. जिसमें बताया है कि वह अपने पिता के शव को पोस्टमार्टम नहीं करना चाहती है. हालांकि, भाई के आने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस को सूचना देगी.

राजू साह को नहीं है कोई संतान

राजू साह (45) ने पुलिस के समक्ष अपना बयान दिया है. बताया है कि वह मोहल्ले के शिवचंद्र के अड्डे से मिलावटी पेय पदार्थ खरीद कर पीया था. इसके बाद से तबीयत बिगड़ गयी. शनिवार से आंख से कम दिखने लगा था, जिसके बाद रविवार को आंख से बिल्कुल रोशनी चली गयी. बताया कि उसे कोई संतान नहीं है. पत्नी भी छोड़कर जा चुकी है. वर्तमान में वह पेंटर का काम करता है. वहीं धर्मेंद्र कुमार (26) बिजली मिस्त्री का काम करता है. इसके परिजनों की स्थिति खराब है. धर्मेंद्र भी मिलावटी पेय पदार्थ पीने की बात को स्वीकार किया है. फिलहाल राजू और धर्मेंद्र का एसकेएमसीएच में इलाजरत है.

बर्फ फैक्ट्री की आड़ में बिक रहा था मिलावटी पेय पदार्थ

पोखरिया पीर मोहल्ले में मिलावटी पेय पदार्थ से दो लोगों की मौत की सूचना के बाद एएसपी नगर अवधेश दीक्षित मौके पर पहुंचे. महिलाओं ने उन्हें बताया कि मोहल्ले की ही एक बर्फ फैक्ट्री की आड़ में मिलावटी पेय पदार्थ की बिक्री की जाती है. वहीं से स्थानीय धंधेबाज 15 से 25 रुपये में खरीदते हैं और 40 से 60 रुपये ग्लास बेचते हैं. इसकी जानकारी होने के बाद उनके निर्देश पर पुलिस ने अभियान चला कर रविवार को अतरदह, रामदयालु नगर, नीम चौक, सादपुरा में आधा दर्जन से अधिक अड्डे को तोड़कर नष्ट कर दिया.

वहां सैकडों लीटर पेय पदार्थ को भी बहा दिया गया. इधर, गन्नीपुर स्थित आरएफएसएल की टीम पोखरिया पीर के साथ एसकेएमसीएच पहुंच मामले की जांच की. पीड़ितों से गहनता से पूछताछ भी की. उनका ब्लड सैंपल भी लिया. इसके बाद पोखरिया पीर से भी मिलावटी पेय पदार्थ का सैंपल लिया. इसे सीलबंद कर पुलिस को सौंप दिया. कोर्ट की अनुमति के बाद उसकी जांच की जायेगी. वही मृतक पप्पू राम के शव का पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में की गयी. डॉक्टर ने बिसरा को सुरक्षित रखा है.

महिलाओं ने जताया आक्रोश

मोहल्ले की महिलाओं ने पुलिस और उत्पाद टीम के समक्ष अपना आक्रोश जताया. उनका कहना था कि पुलिस हर घर में छापेमारी करें. सभी जगह कुछ न कुछ मिलेगा.एएसपी ने महिलाओं से संवाद भी किया.

2013 में हुई थी 13 की मौत

वर्ष 2013 में देवरिया थाना के नेकनामपुर में मिलावटी पेय पदार्थ पीने से 13 की मौत हो गयी थी. कई लोगों की आंख की रोशनी छिन गयी थी. इसके बाद पूर्व मंत्री हिन्द केसरी ने आंदोलन शुरू किया था. कलेक्ट्रेट परिसर में उनपर जानलेवा हमला भी कर दिया था. इधर, शराब बंदी के बाद मुजफ्फरपुर में अबतक 22 लोगों की मिलावटी पेय पदार्थ पीने से जान जा चुकी है.

पुलिस टीम पर हो चुका है हमला

13 मार्च 2022 को काजी मोहम्मदपुर थाने की पुलिस पर पोखरिया पीर में जानलेवा हमला भी हुआ था. इसमें आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारी और जवान जख्मी हुए थे. तत्कालीन प्रभारी थानेदार संजीव दूबे के बयान पर तीन दर्जन महिला और पुरुष के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. इसमें 50 से अधिक अज्ञात को भी आरोपित बनाया गया था.

काजी मोहम्मदपुर थाना में ही होगी प्राथमिकी

काजी मोहम्मदपुर पुलिस का कहना है कि मरने वाले उनके थाना क्षेत्र के है. लेकिन, वे लोग सदर थाना के पोखरिया पीर स्थित अड्डे से मिलावटी पे-पदार्थ पीकर आये थे. उनके हिसाब से यह मामला सदर थाना अंतर्गत हुआ है. सदर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. लेकिन, पुलिस अधिकारी का कहना है कि फिलहाल जांच को लेकर एक टीम का गठन किया गया है. केस काजी मोहम्मदपुर थाना में दर्ज होगा.

RajeshKumar Ojha
RajeshKumar Ojha
Senior Journalist with more than 20 years of experience in reporting for Print & Digital.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel