कश्मीर में आतंकियों ने एकबार फिर गैर कश्मीरी को अपना निशाना बनाया है. बिहार के रहने वाले एक मजदूर की हत्या आतंकियों ने गोली मारकर कर दी. मृतक बिहार के मधेपुरा का निवासी बताया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात बांदीपोरा में आतंकवादियों ने जमकर गोलीबारी की और प्रवासी मजदूर मोहम्मद अमरेज को गोली मार दी. अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के भाइ ने बताया कि आधी रात को अचानक फायरिंग होने लगी. इसकी जानकारी मुझे मेरे भाई ने ही दी. हम नींद में थे. अचानक उसने मुझे उठाकर बोला कि बाहर फायरिंग हो रही है. मैने अपने भाई को सो जाने की सलाह दी.
मृतक के भाई ने बताया कि जब थोड़ी देर बाद देखा तो मेरा भाई अमरेज अपनी जगह पर नहीं था. बाहर देखा तो वो खून से लथपथ पड़ा था. जिसके बाद आनन-फानन में मैंने सेना को फोन करके सूचना दी. जख्मी हालत में उसे अस्पताल ले गये लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
उधर, बांदीपोरा में आतंकियों के द्वारा मोहम्मद अमरेज की हत्या पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुख प्रकट किया है. घटना को सीएम नीतीश ने दुखद बताया. आतंकी हमले में मृत मोहम्मद अमरेज के निकटतम आश्रित को मुख्यमंत्री राहत कोष से 2 लाख रुपये देने की बात सीएम नीतीश ने की है. इसके अलावा दूसरे विभागों से अन्य लाभ देने का भी निर्देश दिया है. मृतक के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव पहुंचाने की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया.