हवेली खड़गपुर. एक कहावत है नो रिस्क, नो गेन. इसी कहावत को चरितार्थ कर रहा है कि खड़गपुर का एक युवक. इन दिनों खड़गपुर झील में युवा जोखिम भरे कारनामे दिखाकर सुर्खियां बटोर रहे हैं. झील स्थित मुख्य पूर्वी लोहे का फाटक सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो गया है, जहां कुछ युवा जान की परवाह किए बिना रील्स बनाते देखे जा रहे हैं. खड़गपुर में वायरल एक वीडियो ने लोगों को हैरान कर दिया है. वीडियो में एक युवक झील के 100 फीट से अधिक गहराई वाले हिस्से में बने फाटक से एक हाथ के सहारे लटक कर पुशअप करता नजर आ रहा है. युवक न केवल जान जोखिम में डाल रहा है, बल्कि चेहरे पर मुस्कान और आत्मविश्वास भरी हरकतों के साथ वीडियो बना रहा है, जबकि लोहे के फाटक के नीचे गहरी खाई जैसी झील है, जहां गिरने पर जान बचना मुश्किल है. बावजूद कई युवक यहां चोरी-छिपे पहुंचकर सोशल मीडिया पर लोकप्रियता पाने के लिए रील्स बना रहे हैं. खड़गपुर झील पर रील्स बनाने की यह कोई पहली घटना नहीं है, बल्कि पूर्व में भी कई बार इसी स्थान से जोखिम भरा वीडियो वायरल हो चुका है. बावजूद प्रशासन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है. स्थानीय लोगों की मानें तो यहां सुरक्षा व्यवस्था के अभाव में ऐसे वीडियो लगातार बन रहे हैं. झील क्षेत्र में न तो सुरक्षा गार्ड की तैनाती है और न ही किसी प्रकार का चेतावनी बोर्ड लगाया गया है. युवाओं में सोशल मीडिया पर लाइक और व्यू पाने की होड़ इस कदर बढ़ चुकी है कि वे अपनी जान को जोखिम में डालने से भी नहीं हिचकते.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

