मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स कैलेंडर के अनुसार कोशी कॉलेज, खगड़िया में 23 और 24 सितंबर को होने वाले महिला वर्ग अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट को लेकर गुवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर तथा जमालपुर कॉलेज, जमालपुर में महिला कबड्डी टीम का ट्रायल एवं चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया. आरडी एंड डीजे कॉलेज स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा इंटर कॉलेज महिला कबड्डी टूर्नामेंट के लिए कॉलेज ग्राउंड में महिला कबड्डी टीम का दो दिवसीय ट्रायल और चयन प्रक्रिया संपन्न किया गया. जहां मुख्य अतिथि के रूप में कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में एनसीसी एएनओ डाॅ प्रभाकर पोद्दार एवं डाॅ कुंदन लाल थे. वहीं चार सदस्यीय चयन समिति में स्पोर्ट्स सेक्रेटरी मुनींद्र कुमार सिंह, देवब्रत कुमार, डाॅ मनोज कुमार दास एवं अमरदेव झा थे. स्पोर्ट्स सेक्रेटरी ने बताया कि महिला कबड्डी टीम का मैनेजर डाॅ अनामिका जैन को बनाया गया है. जबकि 12 सदस्य महिला कबड्डी टीम में कप्तान प्रीति कुमारी, कोमल कुमारी, लाडली कुमारी, खुशी कुमारी, ममता कुमारी, अदिति, निशु भारती, अंशु प्रिया, सानिया परवीन, लूसी कुमारी, रितु कुमारी, किरण कुमारी को चयनित किया गया है. चयन प्रक्रिया के बाद कॉलेज ग्राउंड पर खिलाड़ियों से प्राचार्य ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है, परंतु खिलाड़ियों के लिए जरूरी है अनुशासन को पालन करें. वहीं जमालपुर कॉलेज जमालपुर क्रीडा परिषद द्वारा कबड्डी महिला टीम का चयन किया गया. चयनकर्ता के रूप में क्रीड़ा सचिव डॉ चन्दन कुमार, डॉ अभिलाषा कुमारी, डॉ संजीव कुमार, डॉ चंदा कुमारी और डॉ सैकत बनर्जी थे. क्रीडा सचिव ने बताया कि टीम में दिव्या कुमारी, रिया कुमारी, ब्यूटी कुमारी, कोमल कुमारी, संगीता कुमारी, जयंती कुमारी, अंजली कुमारी तथा विद्या भारती का चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

