मुंगेर. पुलिस विभाग अब पूरी तरह से डिजिटल मोड में काम करेगा. थाने में तैनात 55 वर्ष से कम आयु वाले अनुसंधान विंग के पुलिस पदाधिकारियों को मोबाइल व लैपटॉप की खरीदारी करने की अनुमति दे दी गयी है. लैपटॉप खरीदारी के लिए अधिकतम 60 हजार रुपये व मोबाइल के लिए 20 हजार रुपये की राशि तय की गयी है, लेकिन खरीद की रफ्तार काफी धीमी है. ऐसे में अगर शीघ्र ही लैपटॉप व मोबाइल की खरीद नहीं की जाती है, तो अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी के वेतन पर रोक लगाने की कार्रवाई करें. उक्त बातें मंगलवार को डीआइजी कार्यालय में रेंज के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए डीआइजी राकेश कुमार ने कही.
खुद के पैसों से करें खरीदारी, तीन दिनों में खाते में होगा भगतान
डीआइजी ने बताया कि लैपटॉप और मोबाइल की अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी खुद के पैसे से खरीद कर उसका बिल संबंधित को सौंपेंगे. तीन दिनों के अंदर उक्त राशि का भुगतान उनके खातों में कर दिया जायेगा.
जिलावार पुलिस अधीक्षक के साथ की अपराध की समीक्षा
डीआइजी ने जिलावार पुलिस अधीक्षक के साथ पिछले तीन माह दिसंबर, जनवरी और फरवरी में घटित अपराध की समीक्षा की. गंभीर कांडों जैसे हत्या, लूट, डकैती, अपहरण, दुष्कर्म की घटनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कांडों के उद्भेदन पर जहां जोर दिया, वहीं जिस कांड का उद्भेदन हो चुका है उसमें फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करने की बात कही. डीआइजी ने कहा कि समय पर कांडों का अनुसंधान हो और डीएसपी व एसडीपीओ द्वारा समय पर कांडों का सुपरविजन हो, इसका विशेष ध्यान रखें. किसी भी कीमत पर कांडों का अनुसंधान लंबित नहीं रहे.
होली को लेकर थानास्तर पर शीघ्र करें शांति समिति की बैठक
डीआइजी ने कहा कि आगामी दिनों होली का पर्व है. इसको शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण वातावरण में संपन्न करना है. इसको लेकर थाना स्तर पर शीघ्र ही शांति समिति की बैठक कराना सुनिश्चित करें. होली को लेकर धारा 107 की कार्रवाई को तेज करें. सभी थानाध्यक्षों को यह निर्देश दें कि वे अपने-अपने थाना क्षेत्र में असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों तथा जिससे खतरा हो उसकी सूची तैयार करें और उचित कार्रवाई करें. मौके पर मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद सहित जमुई, लखीसराय व शेखपुरा के एसपी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है