12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब तक शुरू नहीं हुई जलापूर्ति

अब तक शुरू नहीं हुई जलापूर्ति

प्रतिनिधि, जमालपुर

————————

जमालपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 35 रामचंद्रपुर में रविवार को प्रभात खबर आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां स्थानीय लोगों ने खुलकर अपनी समस्याओं को रखा. लोगों ने कहा कि यहां सरकारी जमीन का अतिक्रमण कर नाला को बंद करने से जहां सरांध और बदबू की समस्या से क्षेत्रवासी परेशान हैं. वहीं वार्ड में पेय जलापूर्ति योजना के अंतर्गत पाइपलाइन का कनेक्शन तो हर घर में दे दिया गया है. लेकिन पिछले 3 साल से पानी की सप्लाई नहीं हो रही है. फलत: स्थानीय लोगों के समक्ष पेयजल की गंभीर समस्या बनी हुई है. वार्ड की कई गाली ऐसी है जहां अब तक स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया जा सका है. जिसके कारण शाम होते ही अंधेरा छा जाता है. वार्ड वासियों ने कहा कि हम लोग समय पर होल्डिंग टैक्स का भुगतान कर देते हैं परंतु उसके बदले में नगर परिषद सफाई और स्ट्रीट लाइट की सुविधा भी उपलब्ध नहीं करवा पाती है.

वार्ड वासियों का यह भी दर्द है कि वार्ड के वास्तविक लाभुकों को राशन कार्ड नहीं मिल पाया है. जबकि चार दर्जन से अधिक वार्ड वासियों ने विभाग में राशन कार्ड के लिए आवेदन दे रखा है. इस वार्ड में दो महादलित टोला है. परंतु दोनों महादलित टोला में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी और शौचालय योजना का लाभ यहां रहने वाले महादलित परिवार को नहीं मिल पाया है.

———————————

कहते हैं वार्ड वासी

———————————–

रामचंद्रपुर इलाके में नगर परिषद द्वारा पेय जलापूर्ति योजना को लेकर पाइपलाइन बिछाया गया है. जिसमें सड़क और गलियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. लोगों के घर तक पाइप कनेक्शन भी दे दिया गया है. लेकिन आज तक लोगों के घरों में एक बूंद पानी नहीं निकला पहुंचा है.

– संजू कुमार

————————-

बगैर किसी नक्शे का गलियों में नाली का निर्माण कर दिया गया है. लोगों के घरों से पानी निकलकर नाली में चला जाता है. परंतु नाली का कनेक्शन बड़ा नाला से नहीं रहने के कारण छोटी नालियों में ही पानी रह जाता है और यह पानी जब सड़ता है तब सड़ांध एवं बदबू के कारण जीना मुश्किल हो जाता है.

– हर्षित साहू

—————————–

14 वर्ष पहले रामचंद्रपुर की सड़क का निर्माण किया गया था. पाइपलाइन बिछाने के क्रम में सड़क को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. जिसके कारण न केवल वार्ड वासियों को बल्कि धरहरा प्रखंड की ओर से आने वाले राहगीर और वाहन चालकों को भारी परेशानी होती है. लोग दुर्घटना के शिकार होते रहते हैं.

संजय कुमार

———————————

जमालपुर नगर परिषद ने मनमाने रूप से होल्डिंग टैक्स का फिक्सेशन किया है. वार्ड के लोग समय पर बढ़े हुए दर वाले होल्डिंग टैक्स का भुगतान भी कर देते हैं. परंतु हमलोगों को नगर परिषद से न तो सफाई न ही स्ट्रीट लाइट और न ही डोर टू डोर कूड़ा उठाव की सुविधा मिल पाती है.

– सागर साह

——————————–

वास्तविक लाभूकों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. चार दर्जन से अधिक लाभुकों का आवेदन लंबित है. परंतु कोई कार्रवाई नहीं हुई है. विकलांग सर्टिफिकेट रहने के बावजूद यहां के लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजना के पेंशन का लाभ नहीं मिल रहा हैण्

– राजेश प्रसाद

———————-

कई गलियों की दोनों ओर नालियों का निर्माण किया गया है. जिस पर ढक्कन दिया गया हुआ था. परंतु सभी ढक्कन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. इसके कारण गलियों से गुजरने वाले लोगों को बदबू का सामना करना पड़ता है.

– राजेश यादव

———————————————-

मुख्य सड़क के दोनों तरफ नाला का निर्माण किया गया है. जो क्षतिग्रस्त हो चुका है. सफाई व्यवस्था नदारद रहने के कारण लोग अपने से नाले की सफाई करते हैं. परंतु नाला की दोनों दीवार झुक जाने के कारण सफाई करने में भारी परेशानी होती है. नए सिरे से यहां नाला निर्माण की जरूरत है.

– अजय साह

——————————————-

कहते हैं वार्ड पार्षद

—————————————–

वार्ड के डोका मुसहरी और रामचंद्रपुर मुसहरी महादलित टोला में रहने वाले लोगों को आवास और शौचालय योजना का लाभ नहीं मिल पाया है. लोगों के पास जमीन के कागजात नहीं हैं. दलित टोला में एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं लगाया गया है. लगभग चार दर्जन से अधिक वास्तविक लाभुक को राशन कार्ड नहीं मिला है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लिए लोग भटक रहे हैं. सरकारी नाला को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी और धरहरा के अंचल अधिकारी को आवेदन दिया गया.

– रूपेश कुमार, वार्ड पार्षद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel