21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकराई, एक युवक की मौत, दो महिला घायल

दोंनों को मोटर साइकिल से बैठा कर घर आ रहा था कि ब्लॉक से कुछ ही दूर बढ़ने पर उसका संतुलन बिगड़ा

– टेटियाबंबर ब्लॉक रोड की घटना मुंगेर टेटियाबंबर ब्लॉक मार्ग में शुक्रवार की दोपहर एक अनियंत्रित मोटरसाइकिल पेड़ से टकरा गयी. जिसमें एक युवक की मौत जहां घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं दो महिला घायल हो गयी. मृतक की पहचान टेटिया गांंव निवासी सूरज कुमार के रूप में हुई. घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टेटियांबर लाया गया. जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इधर सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. बताया जाता है कि टेटिया गांव निवासी फुटूश यादव का युवा पुत्र सूरज कुमार मोटर साइकिल से अपनी भाभी सोनम कुमारी एवं चचेरी बहन सीता कुमारी को लेकर ब्लॉक काम से गया था. काम खत्म कर दोंनों को मोटर साइकिल से बैठा कर घर आ रहा था कि ब्लॉक से कुछ ही दूर बढ़ने पर उसका संतुलन बिगड़ा और अनियंत्रित मोटर साइकिल सीधे पेड़ से जा टकराई. टक्कर की आवाज सुनकर लोग पहुंचे और तीनों को उठा कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वास्थ्य केंद्र टेटिया बंबर लाया गया. जहां चिकित्सक ने युवक सूरज कुमार को मृत घोषित कर दिया, जबकि सीता कुमारी एवं सोनम कुमारी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. घटना के बाद स्वास्थ्य केंद्र टेटिया में लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं परिजनों के बीच कोहराम मच गया. सभी का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel