मुंगेर. दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक युवती सहित दो लोग घायल हो गये. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जाता है कि हेरूदियारा निवासी वशिष्ठ यादव की पुत्री 18 वर्षीय स्नेहा कुमारी टोटो से ट्यूशन पढ़ने आ रही थी. इसी दौरान दूसरे टोटे के धक्के में स्नेहा बुरी तरह से घायल हो गयी. जिसे टोटो चालक ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जबकि किला परिसर स्थित टोटो के धक्के से 30 वर्षीय सुभाष कुमार घायल हो गया. टोटो का चक्का उसके पैर पर चढ़ गया था. जिसमें उसका पैर टूट गया. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है