मुंगेर.
मुंगेर-बरियारपुर मुख्य मार्ग पर बांक गांव के समीप सोमवार की दोपहर दो बाइकों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों द्वारा ई-रिक्शा से सदर अस्पताल लाया गया. जहां दो की गंभीर स्थिति को देखते हुये परिजन उसे निजी नर्सिंग होम लेकर चले गये. बताया गया कि शंकरपुर निवासी ललन प्रसाद यादव का 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार अपने चाचा गोलू कुमार के साथ आरडी एंड डीजे कॉलेज अपना दस्तावेज लेने गया था. जहां से वह बाइक चलाकर चाचा के साथ घर वापस लौट रहा था. वहीं खगड़िया जिले के परबत्ता थाना निवासी सुबोध प्रसाद यादव का पुत्र 21 वर्षीय सूरज कुमार खगड़िया से विश्वविद्यालय किसी काम से आ रहा था. इसी दौरान बांक के समीप दोनों के बाइक के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिसमें एक बाइक चला रहा पवन कुमार और दूसरे बाइक पर सवार सूरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि पवन के चाचा गोलू कुमार को हल्की चोटें आयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है