मुंगेर
विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर गुरुवार को स्वीप कोषांग के तहत समाहरणालय परिसर से ट्राइसाइकिल रैली निकालकर जिले के पीडब्ल्यूडी मतदाताओं को जागरूक किया गया. रैली को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मौके पर स्वीप आइकॉन श्रेजा सेन गुप्ता मुख्य रूप से मोजुद थीं.जिलाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण में आगामी छह नवंबर को मुंगेर जिलांतर्गत तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होना है. मतदान प्रतिशत को बढ़ाने व मतदाताओं को मतदान के दिन अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार के प्रयोग करने के लिए स्वीप गतिविधि के तहत लगातार कार्यक्रम किए जा रहे हैं. गुरुवार को दिव्यांगजनों द्वारा ट्राइसाइकिल रैली से शहर के विभिन्न चौक-चौराहों में भ्रमण कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया. उन्होंने कहा कि इसके अलावे विभिन्न सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका-सहायिका के माध्यम से भी मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है. इसके तहत विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा जहां मेंहदी लगा कर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली आदि बनाए जा रहे हैं. सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम, प्रभात फेरी व शपथ संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है.
—————————–बॉक्स
——————————-नुक्कड़ नाटक द्वारा मतदान के लिये किया जागरूक
मुंगेर. स्वीप कार्यक्रम के तहत गुरुवार को एक नंबर ट्रैफिक पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. साथ ही चुनाव की महत्ता पर प्रकाश डाला गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा अभिनय कर मुंगेर की जनता को अपने मताधिकार का प्रयोग करने से संबंधित जानकारी तथा अपने मताधिकार का सहीं प्रयोग को दर्शाया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सुनिरा प्रसाद, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी श्रीमती सुकन्या, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस गुंजन मौली सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

