– होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा में ड्यूटी निभा रहे ट्रैफिक पुलिस, शहर के पोस्ट खाली प्रतिनिधि, मुंगेर पिछले कुछ दिनों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो गयी है. शहर में बनाये गये एक भी पोस्ट पर यातायात पुलिस की तैनाती नहीं दिख रही है. अगर कहीं दिख भी रही है तो वहां इक्का-दुक्का जवान होते हैं. जिसके कारण शहर में वाहनों का बेतरकीब तरीके से परिचालन हो रहा है और जगह-जगह जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. हालात यह है कि कभी-कभी तो वाहन सड़कों पर रेंगती नजर आती है और राहगीर बेवस और लाचार.
ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने से शहर में बढ़ी समस्या
मुंगेर शहर में 14 ट्रैफिक पोस्ट है. जहां पर रोस्टर के हिसाब से चार-चार ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी लगायी जाती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों से ट्रैफिक पोस्ट से पुलिस नदारत है. जिसके कारण शहर में ट्रैफिक समस्या विकराल बन गयी है. शहर के कस्तूरबा वाटर वर्क्स मोड़ के पास ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं दिख रही है. जबकि वह मोड़ ट्रैफिक को लेकर काफी महत्वपूर्ण है. बड़ी बाजार मार्ग में वन-वे है. जो कस्तूरबा मोड़ से ही जारी हो जाता है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी नहीं होने से वन-वे का पालन नहीं हो रहा है. जिसके कारण बड़ी बाजार मार्ग में हमेशा जाम की स्थिति रह रही है. इतना ही नहीं कोड़ा मैदान से लेकर कस्तूरबा वाटर वर्क्स-घोषीटोला मोड़ तक जाम लग जाती है. यही स्थिति गांधी चौक, एक नंबर ट्रैफिक सहित अन्य मार्गों में उत्पन्न हो रही है. जिसके कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.होमगार्ड दक्षता परीक्षा ड्यूटी में लगे हैँ ट्रैफिक पुलिस
बताया जाता है कि पोलो मैदान में होमगार्ड शारीरिक दक्षता परीक्षा चल रही है. जिसके कारण अधिकांश ट्रैफिक पुलिस को पोलो मैदान में ड्यूटी पर प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. जिसके कारण शहर में ट्रैफिक की समस्या विकराल हो गयी है. क्योंकि बिना ट्रैफिक पुलिस के यातायात का प्रबंधन होना मुश्किल हो गया है. यह बात सही है कि ट्रैफिक नियम का उनके द्वारा पालन नहीं कराया जाता था. लेकिन जाम लगने पर ट्रैफिक पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मी जाम छुड़ाने का प्रयास जरूर करते थे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सफियासरासय मोड़ व जमालपुर जुबली बेल मोड़ को छोड़ कर मुंगेर शहर के 14 पोस्ट में से अधिकांश पोस्टों पर पुलिस की मौजूदगी देखने को नहीं मिल रही है.कहते हैं यातायात डीएसपी
यातायात डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि अधिकांश ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी पोलो मैदान में चल रहे गृहरक्षक शारीरिक दक्षता परीक्षा ड्यूटी में लगा दी गयी है. जिसके कारण यातायात पुलिस की कमी हो गयी है और यातायात प्रबंधन करने में मुश्किल हो रहा है. जहां तीन-चार ट्रैफिक पुलिस रहते थे वहां मात्र इक्का-दुक्का ट्रैफिक पुलिस को तैनात कर काम चलाया जा रहा है. बहाली प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यातायात प्रबंधन दुरुस्त हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है