12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शहर में चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से लोग परेशान

शहर में चरमरायी ट्रैफिक व्यवस्था, जाम से लोग परेशान

मुंगेर. दुर्गा पूजा से लेकर छठ पूजा तक शहर में यातायात सुगम बनाने के लिए प्रशासन ने छह प्रमुख स्थानों पर दो शिफ्ट में पुलिस पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया था. लेकिन बावजूद इसके ट्रैफिक व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि स्थिति और बदतर हो गई है. जहां-जहां ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है, वहीं पर सबसे ज्यादा जाम की समस्या देखने को मिल रही है. इस कारण शहर के कई हिस्सों में चारों तरफ जाम की लंबी कतारें लग रही हैं, जिससे राहगीर और वाहन चालक दोनों ही काफी परेशान हैं. नगरवासियों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद भी सही दिशा-निर्देश नहीं दिए जा रहे हैं, जिससे ट्रैफिक नियंत्रित करने के बजाय उलझन और बढ़ रही है. प्रशासन से इस समस्या का समाधान जल्द करने की उम्मीद जताई जा रही है.

शहर में छह स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस तैनात, बावजूद स्थिति बदहाल

दुर्गा पूजा से छठ पूजा तक के त्योहारों के मौसम में मुंगेर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से बदहाल हो चुकी है. शहर के प्रमुख क्षेत्रों में लगातार जाम की समस्या बनी हुई है, जिससे वाहन चालक और पैदल राहगीर दोनों ही भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि शहर के छह चिन्हित स्थानों — एक नंबर ट्रैफिक, कोतवाली मोड़, पंडित दीनदयाल चौक, कौड़ा मैदान मोड़, कस्तूरबा वाटर वर्क्स चौक, लल्लूपोखर चौक — पर दो शिफ्ट में ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है. हर स्थान पर एक पुलिस अधिकारी और पांच जवान बॉडी वार्न कैमरा एवं वॉकी-टॉकी से लैस होकर तैनात हैं. इनका उद्देश्य जाम से निजात दिलाना और यातायात सुगम बनाना है.

हालांकि, स्थलीय निरीक्षण में यह पता चला कि जहां पुलिस की तैनाती है, वहां ट्रैफिक की स्थिति और बदतर हो गई है. खासकर एक नंबर ट्रैफिक इलाके में ऑटो और ई-रिक्शा वालों ने वाहन स्टैंड का स्वरूप बना लिया है. दर्जनों ई-रिक्शा व ऑटो वहीं हमेशा खड़े मिलते हैं, जिससे हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है. इसके अलावा गांधी चौक से लेकर एक नंबर ट्रैफिक तक फुटपाथ और सड़क किनारे ही नहीं, बल्कि बीच सड़कों पर ठेला लगाकर समान की बिक्री भी की जा रही है, जो यातायात बाधित करने का प्रमुख कारण बन रही है.

कोतवाली मोड़ की स्थिति भी खराब है और वहां बार-बार जाम लगने से सदर अस्पताल जाने वाले मरीजों को भी भारी परेशानी हो रही है. जाम की समस्या पूरबसराय रेलवे ढाला के पास से शुरू होकर मुख्य बाजार, नीलम चौक, गांधी चौक, फल मंडी, शीतला स्थान, राजीव गांधी चौक, कोतवाली मोड़, एक नंबर ट्रैफिक, कौड़ा मैदान और कस्तूरबा मोड़ तक फैली हुई है. शहर के किसी भी भाग में ऐसा स्थान नहीं है जहां ट्रैफिक जाम न हो. इस कारण न केवल मोटर साइकिल और साइकिल सवार परेशान हैं, बल्कि पैदल चलने वाले राहगीर भी जाम की वजह से काफी असुविधा झेल रहे हैं. शहरवासियों ने प्रशासन से तुरंत प्रभाव से जाम मुक्त करने व ठेले, अवैध स्टैंडिंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ताकि त्योहारों के दौरान यातायात सुचारू रूप से चल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel