26.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आज आउटसोर्सिंग कर्मी एमयू में करेंगे तालाबंदी

17 माह के बकाये मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर 15 मई से ही धरने पर बैठे मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मी अब उग्र आंदोलन के मूड में आ गये हैं.

मुंगेर. 17 माह के बकाये मानदेय के भुगतान की मांग को लेकर 15 मई से ही धरने पर बैठे मुंगेर विश्वविद्यालय के आउटसोर्सिंग कर्मी अब उग्र आंदोलन के मूड में आ गये हैं. इसे लेकर सोमवार को एलाइट फैल्कॉन के तहत कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मी विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर तालाबंदी करेंगे. अब ऐसे में सोमवार को न केवल एमयू के अधिकारियों व कर्मियों के लिए परेशानी होगी, बल्कि अपने कार्यों को लेकर विश्वविद्यालय आने वाले विद्यार्थियों को भी परेशानियों का सामना करना होगा. हालांकि अब एमयू प्रशासन द्वारा आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाये मानदेय की गणना को लेकर एक कमेटी गठित कर दी गयी है. यहां बता दें कि एमयू में कार्यरत 76 आउटसोर्सिंग कर्मी अपने मानदेय भुगतान को लेकर बार-बार विश्वविद्यालय से केवल आश्वासन मिलने के बाद 15 मई से ही अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. इसके साथ ही आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन भी किया जा रहा है. इस बीच 16 मई को भी आउटसोर्सिंग कर्मियों द्वारा विश्वविद्यालय में लगभग 3 घंटे के लिए तालाबंदी की गयी थी, जिसके बाद अब सोमवार को आउटसोर्सिंग कर्मी बड़े रूप से तालाबंदी के मूड में हैं. एमयू प्रशासन बार-बार दे रहा आश्वासन आउटसोर्सिंग कर्मियों ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन बार-बार केवल आश्वासन देता है, लेकिन मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. जबकि 17 माह से बिना मानदेय के कार्य कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मी अब आर्थिक तंगी से परेशान हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिंडिकेट बैठक में लिये गये निर्णय के बाद विश्वविद्यालय को बकाया मानदेय चार किस्तों में देना था, लेकिन एक माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी अबतक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया. इस बीच वित्त पदाधिकारी द्वारा 15 मई तक पांच माह के मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया गया, लेकिन यह भी केवल आश्वासन रह गया. इतना ही नहीं धरने के दौरान 16 मई को कुलपति द्वारा चार माह के मानदेय भुगतान का आश्वासन दिया गया, लेकिन अबतक इसका भी भुगतान नहीं हो पाया है. ————————————– बॉक्स ————————————- मानदेय गणना के लिए बनायी कमेटी मुंगेर. आउटसोर्सिंग कर्मियों के हड़ताल के बीच 17 मई शनिवार को विश्वविद्यालय ने कर्मियों के मानदेय की गणना को लेकर एक कमेटी गठित कर दी गयी है. इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी गयी है. कमेटी में कुलानुशासक डाॅ संजय कुमार, जेएमएस कॉलेज के प्राध्यापक सह पूर्व वित्त पदाधिकारी प्रो रंजन कुमार, प्रो हरिश्चंद्र शाही, वित्त पदाधिकारी डाॅ कुंदन लाल तथा वित्त विभाग के एसओ गुंजेश कुमार को शामिल किया गया है. कुलपति प्रो संजय कुमार ने कमेटी को निर्देशित किया है कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के बकाये मानदेय की प्रति व्यक्तिवार गणना कर विश्वविद्यालय को उपलब्ध कराएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel