जमालपुर. जन्माष्टमी के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने तीन मेमू स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इसमें से एक ट्रेन जमालपुर से देवघर के बीच चलेगी. इस आशय की जानकारी पूर्व रेलवे कोलकाता के सीपीआरओ दीप्तिमोय दत्ता ने दी. उन्होंने बताया कि एक ट्रेन देवघर से सुल्तानगंज के बीच चलेगी. दूसरी ट्रेन देवघर से गोंडा के बीच और तीसरी ट्रेन देवघर से जमालपुर के लिए चलेगी. उन्होंने बताया कि 03442 डाउन जमालपुर- देवघर साप्ताहिक मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन 17 अगस्त से 14 सितंबर के बीच प्रत्येक रविवार को चलेगी. जबकि 03441 अप देवघर-जमालपुर साप्ताहिक मेमू स्पेशल पैसेंजर ट्रेन 17 अगस्त से 14 सितंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन जमालपुर और देवघर के बीच सभी रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें पाटम, रतनपुर, ऋषिकुंड, बरियारपुर, कल्याणपुर रोड, घोरघाट, खारिया पिपरा हॉल्ट, गनगनिया, कमरगंज, सुल्तानगंज, अबजूगंज, महेशी, अकबरनगर, छिट मकंदपुर, मुरारपुर, नाथनगर, भागलपुर, कोलीखुताहा, गनी धाम हॉल्ट, हॉटपुरानी, जगदीशपुर, टिकानी, संझा बेला, धोनी, पिपरा डीह, पुंसिया, बाराहाट, तेलिया, मुरहरा, बांका, ककवारा, करझौसा, कटोरिया, भलुआ, चंदन, न्यू नवाडीह स्टेशन शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

