बरियारपुर, मुंगेर जमालपुर-भागलपुर रेलखंड के ऋषिकुंड रेलवे हॉल्ट पर गुरुवार की सुबह गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो महिला व एक पुरुष की मौत हो गयी. घटना उस समय हुई जब ये लोग ऋषिकुंड हॉल्ट के समीप रेलवे ट्रैक को पार कर रहे थे. ये लोग डाउन लाइन पर जमालपुर-देवघर ट्रेन को पकड़ने के लिए ट्रैक पार कर रहे थे कि इसी दौरान अप लाइन से गया-हावड़ा के चपेट में आ गये. घटना की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी एवं बरियारपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर सदर अस्पताल भेज दिया. बताया जाता है कि बरियारपुर थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी स्व. रामानंद चौधरी की 65 वर्षीय पत्नी राम रुचि देवी, स्व. सुनील पांडे की 60 वर्षीय पत्नी उषा देवी एवं 41 वर्षीय अमित कुमार ऋषिकुंड रेलवे लाइन को पार कर डाउन 53442 जमालपुर-देवघर ट्रेन को पकड़ने के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बरियारपुर से जमालपुर की ओर जा रही गया-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन गुजर रही थी. जिसकी चपेट में आने से दो महिला समेत एक पुरुष की मौत हो गई. मृतकों का शरीर कई टुकड़ों में रेलवे ट्रैक पर बिखर गया. जिसके बाद शव को देखने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी. वहीं घटना की सूचना पाकर जीआरपी, आरपीएफ एवं बरियारपुर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया. एक साथ तीन व्यक्ति की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे गांव में मातम पसर गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है