* छात्र की आत्महत्या को लेकर आदर्श थाना में मामला दर्ज प्रतिनिधि, जमालपुर ——————————– जमालपुर थाना क्षेत्र के रामपुर बस्ती की बीए प्रथम वर्ष की छात्रा खुशी कुमारी की आत्महत्या मामले में आदर्श थाना जमालपुर में आरोपी रवि कुमार उर्फ श्रेयस के विरुद्ध खुशी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने को लेकर खुशी की मां सुधा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं खुशी की आत्महत्या मामले में ट्यूटर शिक्षक रवि कुमार उर्फ श्रेयस सहित तीन अन्य युवक पुलिस के रडार पर है. हलांकि खुशी के मोबाइल की जांच के बाद ही उसकी मौत के राज से पर्दे हटाएगा. जिसके लिये पुलिस ने छानबीन आरंभ कर दी है. बताया गया कि खुशी कुमारी रामपुर निवासी विनय कुमार मंडल की पुत्री थी. जो मोहल्ले के ही उपेंद्र मंडल के पुत्र रवि कुमार उर्फ श्रेयस के पास ट्यूशन पढ़ाने जाती थी. वहीं पर रवि ने खुशी के साथ का अश्लील वीडियो और फोटो तैयार किया था. जो खुशी की आत्महत्या का कारण बन गया. इस घटना को लेकर बस्ती में तरह-तरह की चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का मानना है कि खुशी को बेहोश कर उसके साथ वीडियो तैयार की गई थी. इधर पुलिस का मानना है कि रवि ने अपने कुछ दोस्तों को भी खुशी का अश्लील वीडियो दिया था. जिसके द्वारा भी उसे ब्लैकमेल किया जा रहा था. 3 महीने से खुशी कोचिंग सेंटर जाना बंद कर दी थी. जिसके बाद उसे लगातार मोबाइल पर धमकी दी जा रही थी. पुलिस का मानना है कि इस आत्महत्या के मामले में रवि के अलावा तीन अन्य युवक भी संलिप्तता है. जिसकी छानबीन की जा रही है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि खुशी की आत्महत्या मामले में उसकी मां द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने बताया की खुशी के मोबाइल का सीडीआर निकाला जा रहा है. ट्यूटर रवि कुमार उर्फ श्रेयस फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

