22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : 48 घंटों में मिले डेंगू के तीन नये मरीज, सात संभावित अस्पताल में भर्ती

जिले में अब डेंगू के कुल कंफर्म मामलों की संख्या बढ़कर हो गयी 13

मुंगेर.

जिले में डेंगू का कहर तेज हो गया है. सोमवार को मुंगेर में डेंगू विस्फोट के बाद मात्र 48 घंटों में ही डेंगू के तीन और मरीज एलाइजा जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. जबकि दो दिनों में सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में जहां 5 संभावित मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया गया है. वहीं पूर्व में एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाये गये दो मरीजों के अतिरिक्त एक संभावित मरीज को बुधवार को इलाज के बाद ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. इधर अब जिले में डेंगू कंफर्म मरीजों की संख्या बढ़कर 13 हो गयी है.

निजी अस्पताल में भी चल रहा इलाज

मुंगेर में पिछले 48 घंटों में एलाइजा जांच में डेंगू के तीन नये पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. मंगलवार को जहां 4 डेंगू मरीजों के जांच में चुरंबा निवासी 32 वर्षीय मो अलतमस तथा हवेली खड़गपुर राजगंज निवासी 19 वर्षीय नीतीश कुमार को एलाइजा जांच में डेंगू पॉजिटिव पाया गया. वहीं बुधवार को 3 मरीजों के एलाइजा जांच में नौवागढ़ी निवासी 22 वर्षीय अनिमेष कुमार डेंगू पॉजिटिव पाया गया. इसमें जहां हवेली खड़गपुर निवासी 19 वर्षीय नीतीश कुमार का इलाज सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में चल रहा है. वहीं चुरंबा निवासी मो अलतमस तथा नौवागढ़ी निवासी अनिमेष के एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद ही उसके परिजन उसे अस्पताल से लेकर चले गये. उनका इलाज संभवत: शहर के निजी नर्सिंग होम में चल रहा है.

खगड़िया के भी संभावित मरीज हैं भर्ती

सदर अस्पताल में दो दिनों में डेंगू के 7 संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है. मंगलवार को जहां सदर अस्पताल में बेलन बाजार निवासी नीतीश कुमार की 22 वर्षीय पत्नी सुभद्रा कुमारी तथा हवेली खड़गपुर निवासी संजय प्रसाद केशरी की 48 वर्षीय पत्नी कविता देवी को एनएस-1 पॉजिटिव पाये जाने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया. वहीं बुधवार को बीचागांव निवासी 40 वर्षीय नीरज कुमार शर्मा, गुलजार पोखर निवासी मो साकित तथा मिल्कीचक निवासी 32 वर्षीय महेश कुमार को एनएस-1 पॉजिटिव पाया गया. हलांकि बुधवार को ही गुलजार पोखर निवासी मो साकित को एलाइजा जांच में निगेटिव पाया गया. इसके अतिरिक्त वार्ड में पूर्व से भर्ती हलीमपुर निवासी 28 वर्षीय रेशम कुमारी, दरियापुर निवासी 21 वर्षीय राजीव कुमार तथा खगड़िया जिले के बलहा बाजार निवासी पिनकेश कुमार का इलाज चल रहा है.

कहते हैं अस्पताल उपाधीक्षक

सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रमन कुमार ने बताया कि दो दिनों में एलाइजा जांच में डेंगू के तीन नये पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. जबकि बुधवार तक सदर अस्पताल में कुल 7 मरीजों का इलाज चल रहा है. इसमें एक मरीज एलाइजा पॉजिटिव है. जबकि शेष का सैंपल एलाइजा जांच के लिए भेजा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें