24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Munger News : शराब की तीन भट्ठियां ध्वस्त, 76 लीटर महुआ शराब जब्त

छह लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

हवेली खड़गपुर.

अवैध शराब के विरुद्ध खड़गपुर व शामपुर पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर कुल 76 लीटर महुआ शराब बरामद की. जबकि तीन शराब की भट्ठी भी ध्वस्त की. वहीं एक तस्कर को दरियापुर गांव से गिरफ्तार किया गया जो गत सप्ताह ही शराब मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था. उसे दुबारा जेल भेज दिया गया. खड़गपुर थाना पुलिस ने दरियापुर गांव में छापेमारी कर 6 लीटर देसी महुआ शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में देसी महुआ शराब की खरीद-बिक्री की जा रही है. इसी सूचना पर दरियापुर मोड़ के समीप छापेमारी की गयी. एक तस्कर को झोला में 6 लीटर देसी महुआ शराब ले जाते हुए पकड़ा गया. गिरफ्तार तस्कर केवट टोला विषहरी स्थान निवासी छोटेलाल चौधरी का पुत्र रविंद्र चौधरी है. पूछताछ में उसने बताया कि पिछले सप्ताह ही वह शराब मामले में जेल से छूट कर आया था. फिर उसे जेल भेज दिया गया. इधर शामपुर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के पहाड़ी व जंगली इलाकों में सघन छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस ने काली पहाड़ी जंगल में छापेमारी की तो कोई सफलता हाथ नहीं लगी. जबकि वानरचुआ जंगल में छापेमारी की तो वहां तीन अवैध शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया और 70 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की. वहीं पुलिस के आने की भनक मिलते ही भट्टी संचालक फरार हो गया. शामपुर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने बताया कि फरार तस्कर के संदर्भ में पता लगाया जा रहा है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जायेगी.

कट्टा व शराब बरामद, दो अपराधी गिरफ्तार

असरगंज.

गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात असरगंज थाना पुलिस ने सजुआ गांव से चार लीटर देसी शराब एवं एक कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता पायी. थानाध्यक्ष शिव अमित प्रकाश कौशिक ने बताया कि सूचना मिली कि सजुआ गांव में दो अपराधी एक घर में बड़ी घटना को अंजाम देने को जुटे हैं. इसके बाद गश्ती टीम को भेज कर सजुआ गांव में छापेमारी की गयी तो वहां से चार लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गयी. जबकि सजुआ गांव निवासी नीरज कुमार एवं अभिलाष कुमार को एक कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया. दोनों को न्यायिक हिरासत में मुंगेर भेज दिया गया. इस कार्रवाई में एसआइ नेहा कुमारी, राहुल कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें