7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar news: जमालपुर-रतनपुर के बीच बनेगी तीसरी रेल सुरंग,ट्रेनों को मिलेगी नई रफ्तार

Bihar news: जमालपुर -रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को लेकर अलग से सुरंग का निर्माण भी किया जायेगा.

Bihar news: पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक मिलिंद देवस्कर ने कहा कि बड़हरवा से किऊल तक तीसरी और चौथी रेल लाइन सर्वे कार्य को स्वीकृति मिल चुकी है. जिस पर काम भी शुरू कर दिया गया है. साथ ही जमालपुर व रतनपुर के बीच तीसरी रेल सुरंग बनायी जायेगी. वे शुक्रवार को जमालपुर स्टेशन का निरीक्षण के उपरांत जमालपुर स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने बताया कि भागलपुर से जमालपुर के बीच भी तीसरी और चौथी लाइन का लोकेशन सर्वे कार्य की स्वीकृति मिल चुका है. साथ ही इसके लिए जमालपुर -रतनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच तीसरी रेलवे लाइन को लेकर अलग से सुरंग का निर्माण भी किया जायेगा. एक सवाल के जबाव में उन्होंने मालदा रेल मंडल के किऊल इंड पर रामपुर हॉल्ट और झाझा लाइन के महेश लेटा बंशीपुर के बीच नया वायलेग का निर्माण कार्य पूर्व मध्य रेलवे के क्षेत्राधिकार की बात कही.

Bihar news: जमालपुर कारखाना का बढ़ाया गया कार्यभार

महाप्रबंधक ने कहा कि रेल इंजन कारखाना जमालपुर वर्तमान में 600 वैगन का पीओएच करता है. जमालपुर कारखाना को जीवित बनाये रखने के लिए यहां कार्यभार में बढ़ोतरी की जा रही है. इस कारखाना को 800 बैगन के पीओएच का कार्यभार दिया गया है. उन्होंने कहा कि रेलवे में लाखों वैगन बढ़ते जा रहे हैं. रेलवे में लोडिंग का काम भी बढ़ रहा है. वर्ष 2030 तक रेलवे को 3000 मिलियन टन लोडिंग का लक्ष्य है. ऐसे में अधिक से अधिक रेलवे वैगन के पीओएच करने की आवश्यकता है. यदि जमालपुर वर्कशॉप की क्षमता नहीं बढ़ेगी तो फिर हम लोग लोडिंग का काम पूरा नहीं कर पायेंगे. इसलिए जमालपुर कारखाना का कार्यभार बढ़ाया गया है.

Bihar news: डीजल शेड जमालपुर को मिलेंगे इलेक्ट्रिक लोको

महाप्रबंधक ने बताया कि रेलवे का इलेक्ट्रिफिकेशन जल्दी हो गया. इसकी तुलना में इलेक्ट्रिक लोको का निर्माण नहीं हो पाया है. हमारे यहां अभी भी डीजल इंजन है. हमने 40 से 50 इलेक्ट्रिक इंजन रेलवे बोर्ड से मांगे हैं. प्रत्येक वर्ष इलेक्ट्रिक लोको वर्कशॉप में 1000 से 1200 इलेक्ट्रिक लोको बना रहे हैं. ऐसे में जैसे ही इलेक्ट्रिक लोको मिलेंगे वैसे ही जमालपुर के डीजल शेड को भी इलेक्ट्रिक लोको उपलब्ध करा दिया जायेगा. मौके पर मालदा रेल मंडल के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता तथा रेल इंजन कारखाना के मुख्य कारखाना प्रबंधक विनय प्रसाद बर्णवाल उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें