प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर सिंधु वारिणी जलाशय योजना कैम्प में बीते शनिवार को शटरिंग प्लेट चोरी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार चोर सहित कबाड़ी दुकान के मालिक को जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार को खड़गपुर झील पर निर्माणाधीन सिंचाई के लिए सिंधुवारिणी जलाशय योजना के कैम्प में रखे चार शटरिंग प्लेट की चाेरी कर ली. इस मामले में बैधनाथ निर्माण इंडिया कंपनी के ठेकेदार इंद्रजीत कुमार ने खड़गपुर थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जिसमें समदा गांव निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार को कैम्प में रह रहे कर्मचारियों के साथ पकड़ा गया था. पुलिस के हवाले कर दिया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गुड्डु कुमार की निशानदेही पर कबाड़ी दुकानदार पश्चिम अजीमगंज गांव निवासी मुसन राम के पुत्र रुपेश राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. फरार तीन अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमरी अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

