जमालपुर. जमालपुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर (किऊल छोर) निकट रेलवे का डीजल लीक हो रहा है. जिसके कारण वहां आग लगने की संभावना बन गयी है. इतना ही नहीं यदि आग लग जाती है तो आसपास के सभी सिगनलिंग गीयर भी प्रभावित हो सकता है. जिसके कारण ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित होगा. जानकारी के अनुसार जमालपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के पास बिंदु संख्या 350 और सिग्नल संख्या 33 के निकट भूमिगत पाइपलाइन से डीजल लीक हो रहा है. जिसके कारण वहां पटरी पर बिछाए गए मेटल या पत्थर पर भी डीजल फैल गया है. ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है कि थोड़ी सी भी चिंगारी वहां आग लगा सकती है. जबकि सिगनलिंग गियर अवरुद्ध होने की स्थिति में ट्रेन परिचालन बुरी तरह प्रभावित होकर रह जायेगा. जानकारी के अनुसार प्लेटफार्म संख्या दो के किऊल छोर पर डीजल इंजन में तेल भरने के लिए फ्यूल प्वाइंट बनाया गया है. जहां इंजन में डीजल भरा जाता है. जिस स्थान पर फ्यूल प्वाइंट है. वहां डीजल गिरना कोई असामान्य बात नहीं है, परंतु फ्यूल प्वाइंट से लगभग 10 मीटर की दूरी पर रेल पटरी के दोनों और के पत्थर पर डीजल गिरा है. ऐसे में समझा जाता है कि वहां पर भूमिगत पाइपलाइन से डीजल लीक हो रहा है. फ्यूल प्वाइंट से लगभग 10 मीटर दूर करीब 20 से 25 फीट तक के पत्थर डीजल तेल से सने हैं. जो एक प्रकार की लापरवाही भी मानी जा सकती है. हालांकि डीजल लीकेज को लेकर चर्चा का बाजार भी गर्म है. कुछ लोग इसे डीजल चोरी का मामला बताते हैं, परंतु स्टेशन परिसर के अंदर खुलेआम डीजल की चोरी की संभावना नगण्य है. ऐसे में फ्यूल प्वाइंट के पास से डीजल के लीकेज होने की बात ही मानी जा सकती है. इसे लेकर स्टेशन प्रबंधक दीपक कुमार ने मंगलवार को स्थल पर पहुंचकर मामले का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि मामले की जानकारी वरीय अधिकारियों को दी जाएगी. इफ्यूल प्वाइंट के लॉक को बदल जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

