धरहरा. पांच दिन पूर्व धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से चोरी हुआ ट्रैक्टर पुलिस ने शामपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव से बरामद किया. साथ ही पुलिस ने मामले में एक चोर को भी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार चोर सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी जनार्दन यादव का पुत्र धीरज कुमार है. युवक से पूछताछ के क्रम में बताया कि उसका पिता और भाई भी ट्रैक्टर चोरी मामले मे पूर्व से जेल मे बंद है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चोर को ट्रैक्टर के साथ गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मोहनपुर गांव निवासी कपिलदेव यादव के पुत्र नीतीश कुमार का 7 मई को खुशहालपुर बजरंगबली के पास से ट्रैक्टर ट्रेलर समेत चोरी कर ली गई थी. जिसे लेकर उसके द्वारा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करते हुये गिरफ्तार कर लिया. साथ ही ट्रैक्टर को भी बरामद कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

