ePaper

पचरूखी चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

25 Jan, 2026 7:26 pm
विज्ञापन
पचरूखी चैती दुर्गा मंदिर में स्थापित प्रतिमा को असामाजिक तत्वों ने किया क्षतिग्रस्त

मंदिर परिसर एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की जा रही है,

विज्ञापन

प्रतिमा क्षतिग्रस्त करने बाद क्षेत्र में तनाव मुंगेर धरहरा थाना क्षेत्र के पचरूखी चैती दुर्गा मंदिर में शनिवार देर रात असामाजिक तत्वों जमकर उत्पात मचाया. वर्षों पूर्व स्थापित मंदिर के संस्थापक विमलानंद सिंह उर्फ विमल सिंह की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जिसको लेकर क्षेत्र में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बताया जाता है कि शनिवार की देर साथ कुछ असामाजिक तत्व पचरूखी चैती दुर्गा मंदिर में प्रवेश किया और वहां बने आर्टिफिशियल गेट, बैलून गेट सहित अन्य सजावटी संरचनाओं तोड़ डाला. जबकि मंदिर में पूजा के लिए रखी कुर्सियों को तोड़ डाला. इतना ही नहीं वहां स्थापित मंदिर के संस्थापक विमल सिंह की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त कर दिया. साथ ही हलधर स्थान पचरूखी स्थित सरस्वती पूजा पंडाल में घुसकर भी तोड़फोड़ की. ग्रामीणों की सूचना पर रात में ही धरहरा थाना के डायल-112 मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसके बाद धरहरा थाना की पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच पड़ताल की. पुलिस द्वारा मंदिर परिसर एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहनता से जांच की जा रही है, ताकि असामाजिक तत्वों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके. इधर उसके पुत्र अधिवक्ता मनीष सिंह ने धरहरा थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात लोगों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है. जबकि थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि इसको लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मनीष सिंह नामक व्यक्ति ने लिखित आवेदन दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIRENDRA KUMAR SING

लेखक के बारे में

By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें