ePaper

यौन शोषण मामले में गायत्री नगर दौलतपुर के दो कमरों का एफएसएल टीम ने की जांच

25 Jan, 2026 8:26 pm
विज्ञापन
यौन शोषण मामले में गायत्री नगर दौलतपुर के दो कमरों का एफएसएल टीम ने की जांच

गिरफ्तारी के समय आयुष गोस्वामी ने बताया था कि उसने अपने एक मित्र की सहायता से एक दुकान में जेवरात की बिक्री की थी

विज्ञापन

जमालपुर

—————————-

नाबालिग के साथ हुए यौन शोषण मामले की जांच जमालपुर थाना पुलिस की ओर से तेज कर दी गयी है. रविवार को जमालपुर थाना कांड संख्या 15/26 मामले को लेकर एफएसएल की टीम ने गायत्री नगर दौलतपुर गैस गोदाम गली स्थित एक मकान के दो कमरे का निरीक्षण किया और वहां नाबालिग लड़की के साथ यौन संबंध बनाने मामले की जांच की. जबकि नाबालिग के जेवरात को लेकर तीन युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

बताया गया कि 19 जनवरी सोमवार को बड़ी केशवपुर निवासी एक नाबालिग लड़की ने जमालपुर थाना में आवेदन देकर शिकायत किया था कि एक युवक ने उसे बहला फुसलाकर तथा शादी का प्रलोभन देकर ढाई साल से उसका यौन शोषण करते रहा. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बड़ी केशवपुर निवासी अजय गोस्वामी के पुत्र आयुष गोस्वामी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. अब नाबालिग द्वारा अपने घर से 87 ग्राम सोने और चांदी के जेवरात लाकर प्रेमी को देने के मामले की जांच की जा रही है. गिरफ्तारी के समय आयुष गोस्वामी ने बताया था कि उसने अपने एक मित्र की सहायता से एक दुकान में जेवरात की बिक्री की थी. पुलिस ने इस मामले उक्त आरोपित को गिरफ्तार कर 20 जनवरी को ही न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था. अब तीन युवकों से इस मामले में पूछताछ पुलिस कर रही है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार पासवान ने बताया कि तीनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. अभी तक कोई नतीजा सामने नहीं आया है. उन्होंने बताया कि गायत्री नगर दौलतपुर गैस गोदाम गली में के उक्त कमरों का ताला तोड़कर एफएसएल के सदस्य उस कमरे की फॉरेंसिक जांच की गयी, जहां युवती के साथ कथित तौर पर यौनाचार किया गया था.

पॉश कॉलोनी है दौलतपुर का गैस गोदाम गली

नाबालिग लड़की के साथ दौलतपुर गायत्री नगर गैस गोदाम गली में जिस स्थान पर यौनाचार किया गया वह शहर का पॉश कॉलोनी के रूप में जाना जाता है. जब वहां के लोगों को पता चला कि इस गली में नाबालिग के साथ कुकृत्य किया गया है. तो सभी लोग आश्चर्य चकित रह गये. जिस मकान में नाबालिग के साथ यौन संबंध बनाया गया उस मकान के मालिक मेदनी चौकी निवासी परमेश्वर महतो ने बताया कि एक युवक ने उससे मकान यह कहकर किराया पर लिया था कि वहां वह सीमेंट और छड़ की दुकान खोलेगा. परंतु दो-तीन महीना बाद ही उसने वहां चाय और शीतल पेय पदार्थ की दुकान खोल दी तथा मकान में केबिन बना दिया. जहां प्रेमी युगल पहुंचा करते थे. निरीक्षण के क्रम में टीम को कुछ आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. जिसे टीम अपने साथ ले गयी. बाद में दोनों कमरे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. बताया गया कि दंडाधिकारी की उपस्थिति में दोनों कमरे को सील किया जायेगा. मौके पर अपर थानाध्यक्ष टीपू सुल्तान, अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी यशोदा कुमारी, भागलपुर एफएसएल कार्यालय के वरीय वैज्ञानिक सहायक बृजेश कुमार और उनकी टीम उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BIRENDRA KUMAR SING

लेखक के बारे में

By BIRENDRA KUMAR SING

BIRENDRA KUMAR SING is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें