संग्रामपुर
प्रखंड के दुर्गापुर पंचायत अंतर्गत ललिया गांव की मुख्य सड़क पर जलजमाव की समस्या बनी हुई है जो अब विकराल रूप ले चुकी है. हैरानी की बात यह है कि सूखे मौसम में सड़क पर जमा पानी लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गई है. विडंबना यह है कि नाले की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल निकासी पूरी तरह बाधित है और सड़क पर जलजमाव व कीचड़ बनी हुई है. जिससे ग्रामीणों का चलना काफी दुभर हो गया है.नाला के अभाव में वर्षों से बनी है सड़क पर जलजमाव की समस्या
स्थानीय ग्रामीण गणेश यादव, सरिता देवी, सुमन कुमार सहित अन्य ने बताया कि नाला निर्माण नहीं होने के कारण यह समस्या वर्षों से बनी हुई है. इसकी शिकायत कई बार पंचायत के मुखिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन मिला, लेकिन कोई पहल नहीं की गई. हाल यह है कि सड़क पर जमा पानी और कीचड़ के कारण स्कूली बच्चों, राहगीरों और दोपहिया चालकों को काफी परेशानी झेलनी पड़ती है. कई बार स्कूल बसें कीचड़ में फंस जाती हैं, जिन्हें निकालने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. इतना ही नहीं सड़क पर गिरकर चोटिल होने की घटनाएं आम हैं. बावजूद जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहे.ग्रामीणों ने की जिला प्रशासन से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने की मांग
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क अत्यंत व्यस्त मार्गों में से एक है. श्रावणी मेला में लाखों कांवरिया इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. यह मार्ग कुमारसर होते हुए बांका जिले को भी जोड़ता है. बावजूद सड़क की मरम्मति और नाला निर्माण की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया जाता है. स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से शीघ्र नाला निर्माण और सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है. ताकि लोगों को इस स्थायी जलजमाव की समस्या से राहत मिल सके और लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

