– दुर्गा पूजा के पहले सड़क निर्माण कार्य पूर्ण होने पर संसय बरकरार मुंगेर वर्षों से जर्जर सड़क पर जान जोखिम में डालकर यात्रा करने वाले राहगीर एवं शहरवासियों को उस समय काफी खुशी हुई, जब सड़क निर्माण के लिए मुंगेर स्टेशन जाने वाली रिफ्यूजी कॉलोनी मार्ग को तोड़ने का काम शुरू हुआ. लोगों को लगा कि जल्द ही चमचमाती सड़कों पर चलने का अवसर मिलेगा, लेकिन सड़क खतरनाक बन गया और हर दिन दुर्घटना में स्थानीय लोगों के साथ राहगीर चोटिल हो रहे हैं. पथ निर्माण विभाग ने शहर के कई सड़कों के निर्माण के लिए करोड़ों की निविदा निकाली. जिसमें एक सड़क मुंगेर स्टेशन रोड रिफ्यूजी कॉलोनी भी शामिल है. दिलीप बाबू धर्मशाला से मुंगेर रेलवे स्टेशन, रिफ्यूजी कॉलोनी शास्त्रीचौक तक सड़क का निर्माण होना है. संवेदक द्वारा सड़क निर्माण को लेकर सड़कों को तोड़ा गया और मोरंग डाला गया, लेकिन कालीकरण अबतक नहीं किया गया. जिसके कारण सड़क काफी खतरनाक हो गया है. बारिश के बाद इस मार्ग में जगह-जगह पानी जमा होता है और सड़क का अधिकांश हिस्सा दलदली बन जाती है. जिस पर यात्रा करना मुश्किल हो रहा है. जबकि यह सड़क शहर के अन्य सड़कों से काफी महत्वपूर्ण है. इसी मार्ग से होकर बरियारपुर, सीताकुंड, भागलपुर, खड़गपुर सहित अन्य क्षेत्रों के लिए यात्री वाहनों का परिचालन होता है. जबकि मुंगेर रेलवे स्टेशन जाने के लिए यह मार्ग महत्वपूर्ण है, लेकिन सड़क निर्माण की विलंब गति से इस सड़क का हाल खस्ता हो गया है. यह मार्ग नरक में तब्दील हो चुका है. जिसके कारण यात्रियों के साथ ही स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विदित हो कि जिलाधिकारी द्वारा लगातार बैठक कर शहर के सड़कों का निर्माण कार्य दुर्गा पूजा शुरू होने से पहले करने को कहा जा रहा है. ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी नहीं हो. लेकिन सड़क निर्माण की विलंब रफ्तार से लगता है कि शायद ही दुर्गा पूजा के पहले सड़क का निर्माण हो पायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

