मुंगेर. छत्तीसगढ़ पुलिस ने गुरुवार को पूरबसराय थाना पुलिस के सहयोग से हत्या के मामले में फरार चल रहे आकाश कुमार को उसके पूरबसराय स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. उसकी मेडिकल जांच सदर अस्पताल मुंगेर में करायी गयी. इसके बाद हत्यारोपित को न्यायालय में उपस्थापन करा कर ट्रांजिट रिमांड पर छत्तीसगढ़ पुलिस अपने साथ लेते गयी. पूरबसराय थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि छत्तीसगढ़ के विलासपुर जिला के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक माह पूर्व आकाश शर्मा ने अपने ही दोस्त की पत्थर से कूच कर हत्या कर दी थी. इसको लेकर सिरगिट्टी थाना में कांड संख्या 550/25 दर्ज किया गया. इसमें उसे नामजद किया गया. आकाश शर्मा घटना के बाद से फरार चल रहा था. आकाश शर्मा विलासपुर जिला के सरकंडा थाना क्षेत्र के ग्रीन्स का निवासी था, जिसका घर मुंगेर के पूरबसराय में भी था. घटना के बाद से वह पूरबसराय में छिप कर रह रहा था. उसे मोबाइल लोकेशन के आधार पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने ट्रेस किया. इसके बाद छत्तीसगढ़ के सिरगिट्टी थाने की पुलिस सअनि विजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार सुबह मुंगेर पहुंची थी. पूरबसराय थाना के सहयोग से पूरबसराय स्थित घर से हत्यारोपित आकाश शर्मा गिरफ्तार कर लिया. उसे न्यायालय के आदेश पर सिरगिट्टी थाना पुलिस अपने साथ छत्तीसगढ़ लेकर चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

