21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तीज एवं चौठचंदा पूजा को लेकर बाजार में रौनक

तीज एवं चौठचंदा पूजा को लेकर बाजार में रौनक

मुंगेर. हरितालिका तीज एवं चौठचंदा पूजा मंगलवार को मनाया जायेगा. जिसे लेकर जहां श्रद्धालुओं में खासा उत्साह का माहौल है. वहीं सोमवार को बाजार में फलों व पूजन सामग्री की दुकानें सजी रही. जहां खरीदारी को लेकर देर शाम तक बाजार में काफी भीड़ लगी रही. शहर के मुख्य बाजार में तो दिन भर जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही. वहीं त्योहरों को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान के लिए व्रति श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगी रही.

फल व पूजन सामग्री की जमकर हुई खरीदारी

हरितालिका तीज व चौठचंदा के त्योहारर को लेकर जहां व्रतियों में खासा उत्साह है़ वहीं पूजा की तैयारी को लेकर श्रद्धालु काफी व्यस्त हैं. हर कोई अपने योग्य कार्य को निबटाने में लगे हुए हैं. व्रत की तैयारी को लेकर श्रद्धालुओं ने सोमवार को बाजार में जमकर फलों की खरीदारी की़. शहर के सरदार पटले चौक से गांधी चौक तक चौकी व ठेले लगाकर विक्रेता फल व अन्य पूजन सामग्री की बिक्री कर रहे थे़. खरीदारों की भीड़ से चार पहिया वाहन तो दूर साइकिल लेकर भी गुजरना मुश्किल हो गया.

श्रृंगार समानों के दुकानों पर लगी रही महिलाओं की भीड़

तीज व्रत को लेकर विवाहित महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. जिसमें नवविवाहिताओं में खासकर अधिक उत्साह है. शहर के विभिन्न श्रुंगार समानों की दुकानों पर व्रती महिलाओं भी भारी भीड़ लगी रही. महिलाएं अपने-अपने पसंद की लहठी, चूड़ियां, बिंदी, जूरा, लाली, काजल, इत्र व अन्य श्रृंगार वस्तुओं की खरीदारी में लगी रही. वहीं दुकानों में मेहंदी की बिक्री सबसे अधिक हुई. महिलाएं अपने अलावे अपने छोटी बहन, गोतनी, ननद व सासू मां के लिए भी मेहंदी व अन्य श्रुंगार समानों की खरीदारी कर रही थी. जबकि शहर के कई ब्यूटी पार्लर में भी महिलाओं की लाइन लगी रही. कई जगहों पर तो मेहंदी रचाने के लिए बाहर से कारीगरों को बुलाया गया.

व्रतियों ने किया गंगा स्नान

त्योहारों को लेकर विभिन्न गंगा घाटों पर व्रति व अन्य श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही. अहले सुबह से ही शहर के कष्टहरणी घाट, बबुआ घाट, सोझी घाट, दुमंठा घाट, बेलवा घाट, तौफिर घाट, शंकरपुर घाट, मनियारचक घाट, कल्याणपुर घाट सहित अन्य गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने स्नान कर पूजा-अर्चना की तथा व्रत के लिए गंगा जल लिया. वहीं तीज व्रतियों ने गंगा किनारे से मिट्टी लेकर महादेव व गौरी की प्रतिमा बनायी. जिससे सोमवार को व्रति महिलाएं पूजा-अर्चना करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel