– सदर अस्पताल में अब नेत्र के रेटिना जांच की सुविधा होगी अत्याधुनिक, मरीजों को मिलेगा लाभ मुंगेर ——————– सदर अस्पताल में अब आंख के रेटिना, आंखों के स्कैन, ऑप्टिक नर्भ आदि जांच के लिये निजी अस्पताल या हायर सेंटर नहीं जाना होगा, क्योंकि सदर अस्पताल को विभाग से 40 लाख रूपये का अत्याधुनिक नेत्र जांच उपकरण ओसीटी (ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी) मिला है. जिससे अब सदर अस्पताल में ही मरीजों को नेत्र जांच से संबंधित आंख के रेटिना, आंखों के स्कैन, ऑप्टिक नर्भ आदि जांच की सुविधा मिलेगी. नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ अनुराग कुमार ने बताया कि ओसीटी (ऑप्टिकल कोहेरेंस टोमोग्राफी का संक्षिप्त रूप) एक गैर-आक्रामक इमेजिंग विधि है. जो आंख के पिछले हिस्से की तस्वीरें बनाने के लिए परावर्तित प्रकाश का उपयोग करती है. ओसीटी रेटिना स्कैन नेत्र रोग विशेषज्ञ ऑप्टिक तंत्रिका फाइबर परत के साथ रेटिना की विशिष्ट परतों को भी देख सकता है. इसके लिये पूर्व में मशीन उपलब्ध नहीं होने के कारण मरीज के नसों में एक तरल पदार्थ डालकर चेक किया जाता था, लेकिन अब ओसीटी मशीन मिल जाने से लंबी प्रक्रिया की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने बताया कि इस मशीन से न केवल मरीजों के रेटिना स्कैन को देखा जा सकता है, बल्कि इस मशीन की मदद से आंखों के कॉर्निया, ऑप्टिक नर्भ आदि की जांच भी तत्काल किया जा सकेगा. जबकि पूर्व में इन जांचों के लिये मरीजों को पीएमसीएच या आईजीएमएस भेजा जाता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

