21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तड़के सुबह डीएम व एसपी ने जेल में मारा छापा, एक-एक कर बंदी सेल का सर्च

मुंगेर मंडल कारा में शनिवार की अहले सुबह जिलाधिकारी निखिल धनराज व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गयी है

मुंगेर. मुंगेर मंडल कारा में शनिवार की अहले सुबह जिलाधिकारी निखिल धनराज व पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद के नेतृत्व में औचक छापेमारी की गयी है. हालांकि इस छापेमारी में किसी प्रकार का कोई आपत्तिजनक सामान जेल के अंदर से बरामद नहीं हुई. लेकिन अधिकारियों ने जेल की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हिदायत दी कि अगर आपत्तिजनक समान मिला तो उन पर सीधे कार्रवाई की जायेगी. बताया जाता है कि शनिवार की तड़के 2:15 बजे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की गाड़ियों के साथ पुलिस व प्रशासन की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां जेल परिसर में घुसी. जिसके जेल के अंदर सभी लोगों ने प्रवेश किया और एक के बाद एक पुरुष व बंदी सेल का सर्च कराया गया. जबकि जेल अस्पताल और रसोई घर व भंडार कक्ष में भी सर्च अभियान चलाया गया. बंदियों के समानों की भी जांच की गयी. छापेमारी शनिवार की सुबह 3: 30 बजे तक चली. लेकिन इस दौरान किसी प्रकार को कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. जिस समय छापेमारी हुई, उस समय सभी बंदी अपने-अपने वार्ड में गहरी नींद में सोए हुए थे. अचानक डीएम, एसपी थाना पुलिस को देख कर कैदी कुछ देर के लिए भौचक्के रह गये. लेकिन जब वे समझे कि यह रूटीन सर्च अभियान है तो कैदियों ने राहत की सांस ली. जिलाधिकारी ने बताया कि यह रूटीन जांच का एक हिस्सा है. जिसमें कभी भी किसी भी समय औचक निरीक्षण किया जाता है. मौके पर कारा अधीक्षक किरण निधि, एसडीओ हवेली खड़गपुर सहित कई थाना के थानाध्यक्ष व पुलिसकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel