मुंगेर. एमयू के कॉलेजों में 21 मई से ग्रीष्मावकाश होगा. इसमें 20 जून तक कॉलेजों में कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा. बता दें कि राजभवन से स्वीकृत अवकाश कैलेंडर के अनुसार 21 मई से 20 जून तक ग्रीष्मावकाश रहेगा. इस दौरान विश्वविद्यालय व कॉलेज के कार्यालय खुले रहेंगे, जबकि कॉलेजों में इस दौरान केवल कक्षाओं का संचालन बंद रहेगा.
——–तन्मय मनीष बने जेएमएस कॉलेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष
मुंगेर. जेएमएस कॉलेज शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ के नये इकाई का गठन किया गया है. संघ के सचिव ब्रजेश कुमार ने बताया कि नई इकाई के गठन को लेकर कॉलेज में शिक्षकेत्तर कर्मचारी संघ की बैठक 13 मई को की गयी थी. जिसकी अध्यक्षता प्रधान लेखा लिपिक निशुतोष कुमार निशु ने की थी. इसमें नए सिरे से इकाई का गठन किया गया. इसमें तन्मय मनीष को अध्यक्ष, विजय कुमार सिंह को वरीय उपाध्यक्ष, निशुतोष कुमार निशु तथा शाह अजीजूर रहमान को उपाध्यक्ष, ब्रजेश कुमार को सचिव, सतीश कुमार को संयुक्त सचिव, नितिन कुमार गौतम को कोषाध्यक्ष तथा मीना देवी, सुनीता देवी, राजकुमार मंडल तथा बब्लू मंडल को पार्षद मनोनीत किया गया है.
———-स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व रजिस्ट्रेशन की तिथि 20 मई तक विस्तारित
मुंगेर. एमयू ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 में नामांकन व पंजीयन को लेकर दोबारा विद्यार्थियों को मौका दिया है. जिसमें विश्वविद्यालय ने उक्त सत्र में नामांकन व रजिस्ट्रेशन के लिये 15 से 20 मई तक के लिये तिथि को विस्तारित कर दिया है. इसके लिये सूचना भी जारी कर दी गयी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्ल्यू प्रो देवराज सुमन ने बताया कि उक्त सत्र के वैसे विद्यार्थी, जो पूर्व में किसी कारणवश नामांकन व रजिस्ट्रेशन से वंचित रह गये थे. वैसे विद्यार्थी 15 से 20 मई तक अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराते हुए नामांकन व रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है