संग्रामपुर. संग्रामपुर मोड़ स्थित एसयूसीआइ (कम्युनिस्ट) कार्यालय में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक राज्य कमेटी सदस्य सह जिला सचिव कामरेड कृष्णदेव शाह की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जानकारी दी कि बिहार विधानसभा चुनाव में पार्टी मुंगेर जिला की तीनों विधानसभा सीट जमालपुर, मुंगेर और तारापुर से अपनी प्रत्याशी उतारेगी. जिला सचिव ने कहा कि जमालपुर विधानसभा से कामेश्वर रंजन, मुंगेर से विकास कुमार आर्य और तारापुर से भरत मंडल पार्टी के उम्मीदवार होंगे. उन्होंने कहा कि एसयूसीआई हमेशा किसानों, छात्रों और युवाओं के मुद्दों को लेकर आंदोलनरत रही है और इस चुनाव को एक जन आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है. उन्होंने बताया कि सन 2000 में भागलपुर विश्वविद्यालय में फीस वृद्धि के खिलाफ हुए छात्र आंदोलन में विकास कुमार आर्य को गोली लगी थी, जबकि किसान आंदोलन में कामेश्वर रंजन और भरत मंडल की सक्रिय भूमिका रही. पार्टी ने महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और पूंजीवादी नीतियों के खिलाफ अपनी लड़ाई को स्पष्ट बताया. जबकि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पूंजीपति वर्ग के हित में नीतियां लागू करती रही है. अन्य वामपंथी दल सत्ता के लालच में समझौता कर चुके हैं. एसयूसीआई जनता के सवालों पर आधारित संघर्ष को जारी रखेगी और चुनाव को भी जनता की आवाज बुलंद करने का एक माध्यम मानेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

