धरहरा.
शनिवार को विश्व दिव्यांगता दिवस प्रखंड संसाधन केंद्र फुलका में मनाया गया. इस अवसर पर प्रखंड के दिव्यांग बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें सफल दिव्यांग बच्चों को मुख्य अतिथि मध्य विद्यालय फुलका के प्रधानाध्यापक विश्व बंधु विराट ने प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान कर सम्मानित किया.उन्होंने कहा कि हौसला हो तो जीवन की सफलता में दिव्यांगता बाधक हो ही नहीं सकती. इसके कई उदाहरण आए दिन समाचार पत्र के माध्यम से मिलते रहते हैं. कई दिव्यांग आज शिक्षक, एसडीएम, आइएस अधिकारी बने हुए है. हमे दिव्यांगता को वरदान के रूप में लेकर किसी भी क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने का प्रण लेना चाहिए. दिव्यांग दिवस पर प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सह शैक्षिक सह सांस्कृतिक कार्यक्रम में नींबू चम्मच, जलेबी दौड़, गायन आदि प्रतियोगिता कराया गया. सभी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि व संसाधन शिक्षक रंजना कुमारी द्वारा प्रमाण पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौके पर प्रतिभागी शिवानी, आशीष कुमार, काशी ,पूजा सहित उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यपक ओम प्रकाश सिंहा मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

