मुंगेर. बिहार दिवस को लेकर मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में विशेष शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें आसपास के मध्य विद्यालयों के करीब 70 विद्यार्थियों को कॉलेज परिसर का भ्रमण कराया गया. जहां उन्हें तकनीकी शिक्षा और इंजीनियरिंग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुई. जहां सभी स्कूली विद्यार्थियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ अलोक कुमार सिंह ने बिहार शिक्षा और तकनीकी नवाचार के क्षेत्र में लगातार प्रगति की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग वह क्षेत्र है. जो नए आविष्कारों और समाज की समस्याओं के समाधान में सहायक होता है. इसके बाद विद्यार्थियों को कॉलेज के विभिन्न विभागों और प्रयोगशालाओं का भ्रमण कराया गया. इस दौरान इलेक्ट्रिकल लैब, वर्कशॉप, सर्वेइंग लैब सहित अन्य प्रयोगशालाओं में जाकर छात्रों को वहां की कार्यप्रणाली और उपकरणों की जानकारी दी गयी. साथ ही ऑडिटोरियम, कॉन्फ्रेंस हॉल, बॉयज हॉस्टल और गर्ल्स हॉस्टल का भी दौरा कराया गया. इस शैक्षणिक भ्रमण कार्यक्रम में मध्य उत्क्रमित विद्यालय, चुरंबा, मध्य उत्क्रमित विद्यालय, शंकरपुर के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मौके पर प्रो. आदित्य कुमार, प्रो. रजनीश कुमार, प्रो. अनिल कुमार सिन्हा, प्रो. आभाष रंजन, प्रो. अमित कुमार सिन्हा, विद्यालय के प्राध्यापक विक्रम कुमार शर्मा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है