22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला युवा उत्सव में युवाओं ने दिखाया अपना हुनर

प्रेक्षागृह में हुआ आयोजन

युवा कलाकारों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से बांधा समा

मुंगेर. प्रेक्षागृह में गुरुवार को जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीएम निखिल धनराज ने दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ हुई. इसके बाद युवा कलाकारों ने नृत्य, साहित्य से लेकर विभिन्न विधाओं में अपना हुनर दिखाया. मौके पर नगर आयुक्त शिवाक्षी दीक्षित, उप विकास आयुक्त अजीत कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डीएम ने कहा कि गुरुवार को जिले में जिलास्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें जिले भर के युवा कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का मौका मिला है. कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में कई प्रतिभागी भाग लेंगे और कोई सफल होंगे तो कोई असफल. जीत-हार हर खेल और विधा का नियम है, इसलिए आप सभी यह कभी भी न सोचें कि आप जीत रहे हैं या हार रहे हैं. हर कार्यक्रम अथवा खेल को भावनात्मक रूप से लें और जीत हार की परवाह किये बगैर अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्होंने सभी कलाकारों से कहा कि मुंगेर जिला प्रशासन आप सभी कलाकारों से अपेक्षा रखता है कि आप इस कार्यक्रम में अपना बेहतर प्रदर्शन करें और जिला से राज्य एवं राष्ट्र स्तर पर पहुंच कर मुंगेर का नाम और मान बढ़ाएं. पहले दिन कलाकारों ने समूह लोक नृत्य और समूह लोक गायन में जहां अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. वहीं चित्रकला, कहानी एवं कविता लेखन, वक्तृता, विज्ञान प्रदर्शनी में युवाओं ने अपना हुनर दिखाया. प्रतिभागियों ने बेहतर और मनमोहक प्रदर्शन किया. सभी सफल प्रतिभागियों को मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, डीटीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीईओ कुणाल गौरव, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी सुकन्या मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel