मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने सत्र 2024-28 स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा 21 अगस्त से 27 केंद्रों पर आरंभ की है. चौथे दिन की परीक्षा सोमवार को दो पालियों में ली गयी. जिसमें कुल 18,850 परीक्षार्थियों में 18,340 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 498 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. चौथे दिन की परीक्षा के दौरान कुल सात परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. बताया गया कि स्नातक सेमेस्टर-2 के चौथे दिन की परीक्षा के पहले पाली में प्रथम पाली में एमआईसी के ग्रुप-सी में शामिल विषय इतिहास, संगीत, पाली, समाजशास्त्र, उर्दू तथा आईआरपीएम की परीक्षा हुयी. जिसमें कुल 12,493 परीक्षार्थियों में 12,128 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 353 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान आरडी एंड डीजे कॉलेज से दो, एचएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर से दो, एसकेआर कॉलेज, बरबीधा से एक तथा पीपीवाई कॉलेज, चकाई केंद्र से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. जबकि दूसरी पाली में एमआईसी के ग्रुप-डी में शामिल विषय राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान तथा संस्कृत विषय की परीक्षा ली गयी. जिसमें कुल 6,357 परीक्षार्थियों में 6,212 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 145 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं परीक्षा के दौरान डॉ अरविंद कुमार कॉलेज, विशनपुर से एक परीक्षार्थी को कदाचार के आरोप में परीक्षा से निष्कासित किया गया. इधर अब मंंगलवार को पांचवे दिन की परीक्षा दो पालियों होगी. जिसमें प्रथम पाली में एमडीसी के ग्रुप-ए में शामिल विषय हिंदी, एआईएच, एचआरएम, गांधी विचार, गणित व संगीत की परीक्षा होगी. जबकि दूसरी पाली में एमडीसी के ग्रुप-बी में शामिल विषय अर्थशास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, गृह विज्ञान, आइआरपीएम, पाली तथा दर्शनशास्त्र की परीक्षा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

