11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नो इंट्री का पालन नहीं, जाम से कराह रहा संग्रामपुर बाजार

संग्रामपुर बाजार में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण और भारी वाहनों के अनियंत्रित प्रवेश से जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न होती जा रही है

संग्रामपुर.

संग्रामपुर बाजार में दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे अतिक्रमण और भारी वाहनों के अनियंत्रित प्रवेश से जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न होती जा रही है. आमलोगों, स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस और आवश्यक सेवाओं की गाड़ियां अनावश्यक रूप से जाम में फंसी रहती है. बावजूद प्रशासनिक अधिकारी कार्रवाई के बजाय मूकदर्शक बनी हुई है.

भारी वाहनों के परिचालन से सड़क जर्जर

तारापुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग में सड़क मरम्मत के कार्य चलने के कारण भारी वाहन संग्रामपुर बाजार के रास्ते सुल्तानगंज, देवघर और गंगटा-संग्रामपुर मुख्य मार्ग से होकर गुजरते हैं. दिनभर ट्रकों के गुजरने से न केवल जाम की स्थिति बनी रहती है. बल्कि लोगों का पैदल चलना भी दुभर हो गया है. लगातार भारी वाहनों के आवागमन से सड़कें जर्जर हो चुकी है और जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं. जिसमें बरसाती पानी जमा होने से दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है. पिछले कुछ दिनों में सड़क दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान भी जा चुकी है. ग्रामीणों के विरोध के बाद कुछ समय के लिए प्रशासन ने सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाई थी. लेकिन कुछ दिनों बाद स्थिति फिर से पहले जैसी हो गई है. अब न तो नो एंट्री का पालन हो रहा है और न ही ट्रक चालकों पर कोई कार्रवाई.

सड़क के दोनों किनारे दुकानें सजने से

चौड़ाई कम

दूसरी ओर बाजार क्षेत्र में सड़क की दोनों ओर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा लिया है. जिससे सड़क की चौड़ाई और घट गई है. त्योहारों के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो जाती है. जब खरीदारी के लिए भीड़ उमड़ने से घंटों जाम लग जाता है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की कि दिन के समय बाजार क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर सख्ती से रोक लगाये जाये और सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया जाय. जिससे लोगों को जाम की समस्या से राहत मिल सके. रोजाना लग रहे जाम के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे. आमलोगों को उसकी बदहाली पर छोड़ दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel