21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेआरएस कॉलेज में मनाया गया सद्भावना दिवस

भाषण प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

मुंगेर. जेआरएस कॉलेज जमालपुर की एनएसएस इकाई ने बुधवार को सद्भावना दिवस मनाया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो देवराज सुमन ने की. मुख्य अतिथि डॉ शिव कुमार मंडल तथा विशिष्ट अतिथि प्रो भवेश चन्द्र पांडेय थे. कार्यक्रम के संयोजन एनएसएस पीओ डॉ राजेश कुमार सिंह ने किया. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि ने कहा कि आज देश के युवा विभिन्न प्रकार के नशे की लत में फंसे हैं. मुख्य अतिथि ने कहा कि हम सभी को अपने देश में विभिन्न जाति, धर्म और संप्रदाय के लोगों के बीच सद्भाव रखना चाहिए. प्राचार्य ने कहा कि सद्भावना दिवस प्रत्येक वर्ष भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है. इस दौरान भाषण प्रतियोगिता में कई छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. इसमें आकांक्षा कुमारी, ईशा कुमारी वैष्णनवी कुमारी आदि ने भाग लिया और उन्हें पुरस्कृत किया गया. मौके पर पूजा कुमारी, डॉ सागर सरकार, डॉ सभीहा नसरीन, डॉ कमलेश पाल, बादल कुमार आदि मौजूद थे.

अतिथि शिक्षकों ने कुलपति से की मुलाकात

मुंगेर. एमयू के कॉलेजों में कार्यरत अतिथि प्राध्यापकों ने आठ माह से मानदेय बकाया रहने और नवीनीकरण को लेकर कुलपति प्रो संजय कुमार व कुलसचिव डॉ घनश्याम राय से मुलाकात की. इसका नेतृत्व डॉ यादवेंदु रंधीर ने किया. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी. जब वे लगातार छात्रों को पढ़ा रहे हैं, विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था संभाल रहे हैं तो उन्हें मानदेय के लिए महीनों इंतजार क्यों करना पड़ रहा है. लगभग 25 से 30 अतिथि प्राध्यापक इस दौरान मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलनात्मक कदम उठाया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel