25.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रुस्तम की नहीं हुई थी हत्या, खुद को गोली मारकर किया था सुसाइड

पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रुस्तम की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी.

प्रेमिका से करना चाहता था शादी, परिजन कर रहे थे इंकार

मुंगेर. पूरबसराय थाना क्षेत्र के मुर्गियाचक निवासी मो. रुस्तम की हत्या नहीं हुई थी, बल्कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. क्योंकि जिस प्रेमिका से वह शादी करना चाहता था, उसका परिजन विरोध कर रहे थे. इसके कारण वह पिछले छह माह से डिप्रेशन में चला गया था और नशे का आदी हो चुका था. पुलिस ने हथियार आपूर्ति कराने वाले सैलून संचालक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि मुफस्सिल थाना पुलिस ने शहर के कष्टहरणी गंगा घाट से 18 जून को एक युवक का शव बरामद किया, जिसके सिर में गोली लगी थी. शव की पहचान मुर्गियाचक निवासी मो. कमरूद्दीन के युवा पुत्र मो. रूस्तम के रूप में हुई. इसे लेकर मृतक के पिता ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी. इस घटना के उद्भेदन को लेकर एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जो लगातार सीसीटीवी फुटेज व मृतक के मोबाइल को खंगाल रही थी. आसूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर मुर्गियाचक में बाल काटने का सैलून संचालन करने वाले मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शंकरपुर निवासी अजय ठाकुर के पुत्र प्रिंस कुमार को 21 जून को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

आत्महत्या से चार दिन पहले रुस्तम ने खरीदा था पिस्टल

एसपी ने बताया कि पूछताछ में प्रिंस ने बताया कि सैलून में रुस्तम बाल कटाने आता था और उसने एक पिस्टल व कारतूस खरीदने की बात कही. 37 हजार में एक पिस्टल व एक कारतूस उसने आने गांव के सहयोगी सागर से सैलून में रुस्तम को उपलब्ध करा दिया. ऑनलाइन पैसे का भुगतान प्रिंस को किया था और प्रिंस ने कमीशन काट कर सागर को रुपये उपलब्ध कराया. इसी हथियार से रुस्तम ने कष्टहरणी गंगा घाट पहुंच कर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लिया. प्रिंस ने घटना से चार दिन पहले रूस्तम को मौत का सामान उपलब्ध कराया था. जिस पिस्टल को घटना के दो दिन बाद गोताखोरों ने घटनास्थल बरामद कर मुफस्सिल थाना पुलिस को सौंप दिया था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार प्रिंस और उसके साथी के विरुद्ध पूरबसराय थाना में हथियार तस्करी को लेकर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

छह महीने से डिप्रेशन में था रुस्तम

एसपी ने बताया कि मृतक रूस्तम का एक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे वह शादी करना चाहता था, लेकिन रूस्तम का परिवार इस शादी का विरोधी बन गये, जिसके कारण वह पिछले छह माह से डिप्रेशन में चला गया और नशे का आदी हो गया. सभी से बातचीत करना उसने छोड़ दिया. इसी डिप्रेशन में उसने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली.

आइपीएल सट्टेबाजी के बिंदु पर भी जांच कर रही पुलिस

मृतक मो. रुस्तम आइपीएल सट्टेबाजी से जुड़ा था. उसने साथ ही अन्य युवक भी इस सट्टेबाजी में शामिल थे. जिसने रूस्तम के साथ मिलकर सट्टेबाजी से अकूत संपत्ति अर्जित कर रखा है. उसने दिलीप बाबू धर्मशाला, रायसर, मुर्गियाचक में आलीशान मकान जमीन खरीद कर बनाया है. जबकि मोटर साइकिल व कार बदलने का वह शौकीन है. इसी व्यक्ति से रुपयों के लेन-देन में गड़बड़ी होने से मो. रुस्तम कर्ज में चला गया और डिप्रेशन में आ गया. सट्टेबाजी में उक्त साथी से धोखा मिलने को भी इस आत्महत्या से जोड़ कर देखा जा रहा है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

शेयर बाजार

शेयर बाजार के उतार-चढ़ाव में घरेलू निवेशकों को क्या करना चाहिए


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel