बरियारपुर. बरियारपुर प्रखंड अंतर्गत करहरिया दक्षिणी दुर्गा स्थान एवं निरपुर पंचायत पटेल चौक में रविवार को राजद की ओर से महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुंगेर विधानसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी सह युवा नेता अविनाश कु विद्यार्थी उर्फ मुकेश यादव ने कहा कि 20 वर्षों की डबल इंजन वाली एनडीए सरकार में महिलाओं पर जुल्म अत्याचार तथा महिला के शोषण की घटनाएं तेजी से बढ़ी है. साथ ही साथ महिलाओं के गरीबी उन्मूलन तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए भाजपा-जदयू की सरकार ने कोई ध्यान नहीं दिया है. हमारे नेता सह नेता प्रतिपक्ष बिहार तेजस्वी यादव ने माता बहनों की इन्हीं सब दिक्कतों को ध्यान में रखकर यह घोषणा किया है कि गरीबों की सहायता को लेकर हर प्रखंड कार्यालय के पास राजद सहायता केंद्र खोलेगा. यदि इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तो सबसे पहले गरीब महिलाओं के बेहतर सुविधा, बेहतर चिकित्सा तथा बेहतर जीवन जीने के लिए हर महीने 2500 रुपये प्रति माह माई बहिन मान योजना के नाम से सीधे उनके खाते में देने का काम करेंगे. संवाद कार्यक्रम में राजद नेता विनय कुमार सुमन, गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद जी, आदर्श राजा, प्रमोद यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

