मुंगेर. वैसे तो अबतक कुलपति का कार्यकाल समाप्त होने के तीन माह पूर्व राजभवन द्वारा कुलपति के नीतिगत निर्णयों पर रोक लगायी जाती है, लेकिन अब मुंगेर विश्वविद्यालय ने भी जिला मुख्यालय स्थित अपने एकमात्र महिला कॉलेज बीआरएम कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर के सेवानिवृत्ति के तीन माह पूर्व उनकी वित्तीय शक्तियों पर रोक लगा दी है. बताया गया कि बीआर महिला कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर मई 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे हैं. इस बीच कुलपति प्रो संजय कुमार के आदेशानुसार प्रभारी प्राचार्य की वित्तीय शक्तियों पर रोक लगा दी गयी है. ऐसे में कॉलेज के लिए मुश्किलें बढ़ गयी है, क्योंकि कॉलेज के खातों के संचालन की शक्ति अब कुलसचिव के पास है. ऐसे में कॉलेज प्रबंधन को सामान्य कार्यों के लिए भी विश्वविद्यालय से अनुमति की आवश्यकता होगी. हालांकि इस साल कई कॉलेजों के प्रभारी प्राचार्य भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं. ऐसे में विश्वविद्यालय में चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है. क्योंकि विश्वविद्यालय प्रशासन कहीं कार्रवाई कर रहा है तो कहीं अतिरिक्त प्रभार दे रहा है और प्रभारी प्राचार्य को वित्तीय शक्तियां भी दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है