बोचाही महिला टीम ने गर्ल्स स्पोर्टिंग क्लब रामपुर कॉलोनी जमालपुर को किया पराजित मुंगेर ———————- डॉ भीमराव अंबेडकर स्पोटिंग क्लब द्वारा बोचाही के मैदान में आयोजित चरणजीत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. जिसमें इलेवन ब्रदर्स वनबर्षा को पराजित कर यूनाइटेड क्लब रामपुर जमालपुर ने पराजित कर कप पर कब्जा जमाया. जबकि बालिका वर्ग में भीमराव अंबेडकर गर्ल्स स्पोटिंग क्लब बोचाही ने गर्ल्स स्पोटिंग क्लब रामपुर कॉलोनी जमालपुर पराजित कर फाइनल मुकाबला जीता. टूर्नामेंट का पहला फाइनल मुकाबला भीमराव अंबेडकर गर्ल्स स्पोटिंग क्लब बोचाही तथा गर्ल्स स्पोटिंग क्लब रामपुर कॉलोनी जमालपुर के बीच खेला गया. संघर्षपूर्ण मुकाबले में बोचाही की जर्सी नंबर-10 रानी कुमारी ने एक गोल करके टीम को चैंपियन बना दिया. क्योंकि खेल के अंत तक जमालपुर एक भी गोल नहीं कर सकी. दूसरा फाइनल मैच इलेवन ब्रदर्स वनबर्षा और यूनाइटेड क्लब रामपुर जमालपुर के बीच खेला गया. जमालपुर की टीम ने अपने छोटे-छोटे पास और तालमेल से बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया. खेल के निर्धारित समय में जमालपुर के जर्सी नंबर-10 अमरेश कुमार ने तीन गोल तथा जर्सी नंबर- 6 मोनू कुमार ने एक गोल किया. वनबर्षा की ओर से जर्सी नंबर-10 जीतू हांसदा ने एकमात्र गोल किया. इस प्रकार जमालपुर की टीम 4-1 गोल से चैंपियन बनी. कमिटी की ओर से मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जमालपुर के अमरेश कुमार तथा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वनबर्षा के सूरज कुमार को देकर सम्मानित किया गया. निर्णायक मंडली में आशीष कुमार, शुभम कुमार, रजी अहमद, सुनील कुमार शर्मा शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

