27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा श्री आनंदमूर्ति के जन्मोत्सव पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

आनंद मार्ग के प्रचारक श्री आनंदमूर्ति के जन्मोत्सव समारोह के चौथे दिन आनंद पूर्णिमा सोमवार को बालीपुर आश्रम मधु मंजुल में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

जमालपुर. आनंद मार्ग के प्रचारक श्री आनंदमूर्ति के जन्मोत्सव समारोह के चौथे दिन आनंद पूर्णिमा सोमवार को बालीपुर आश्रम मधु मंजुल में कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. आश्रम में 9 मई से चल रहे 72 घंटे का अखंड संकीर्तन सोमवार की सुबह 5:45 बजे संपन्न हुआ. इसके बाद ध्यान और विशेष साधना का आयोजन किया गया. भगवान आनंदमूर्ति का जन्म बैसाखी पूर्णिमा 1921 में प्रातः 6:07 बजे हुआ था. इस पावन मौके को आनंदमार्ग के अनुयाई हर्ष और उल्लास के साथ दिव्य दिन के रूप में मनाया. गुरुदेव के जन्म के शुभ क्षण पर शंख ध्वनि की गई और पांच चयनित प्रभात संगीत का गायन किया गया. इसके पश्चात ध्यान, संकीर्तन, आनंदवाडी पाठ का आयोजन हुआ. केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत ने आनंदवादी का गर्वित व्याख्यान दिया. इसके बाद एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जो बालीपुर आश्रम से आरंभ होकर सदर बाजार फाड़ी, सदर बाजार होते हुए बाबा के जन्मस्थान दालहट्टा केशवपुर पहुंची. जहां भी अनेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस बीच बालीपुर आश्रम में आमजन को शरबत का वितरण किया गया. साथ ही 104 साड़ी का वितरण भी किया गया. वहीं प्रभात संगीत पर आधारित 10 प्रस्तुति की गई. जिसमें आनंद मार्ग के बच्चे शामिल हुए. मौके पर आचार्य सतवीर आनंद अवधूत, आचार्य कल्याण मित्र आनंद अवधूत, आचार्य रूद्र प्रकाशानंद, रंजीत कुमार, रमेश कुमार, प्रफुल्ल, विवेक कुमार, श्यामकांत, बृजेश आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel