– डॉ चंद्रलोक भारती अब कोशी कॉलेज की जगह महिला कॉलेज, खगड़िया प्राचार्य पद का संभालेंगे जिम्मेदारीफोटो संख्या –
मुंगेर————————
मुंगेर विश्वविद्यालय में 12 सितंबर को आयोजित सीनेट बैठक में जमालपुर विधायक सह सीनेट सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा कोशी कॉलेज, खगड़िया में पीजी की पढ़ाई होने के बावजूद वहां सह प्राध्यापक स्तर पर होने के बावजूद प्राचार्य के रूप डॉ चंद्रलोक भारती के होने का मामला उठाया गया था. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने राजभवन सचिवालय के प्रधानाचार्य नियुक्ति नियमावली के तहत कोशी कॉलेज, खगड़िया के निर्वतमान प्राचार्य डॉ चंद्रलोक भारती का स्थानांतरण महिला कॉलेज, खगड़िया प्राचार्य पद पर कर दिया गया है. इसे लेकर विश्वविद्यालय ने सूचना भी जारी कर दी है.विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार जमालपुर विधायक सह सीनेट सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह द्वारा कोशी कॉलेज, खगड़िया में पीजी का संचालन होने के बावजूद प्राचार्य पद पर सह प्राध्यापक स्तर के डॉ चंद्रलोक भारती के पदस्थापित होने का मामला उठाया गया था. जिसके बाद सम्यक विचारोपरांत एवं राजभवन सचिवालय द्वारा निर्गत निर्देश तथा अंगीभूत कॉलेज मेंं प्रधानार्चा नियुक्ति संबंधित नियमावली के पुनर्रावलोकन के बाद डॉ चंद्रलोक भारती का स्थानातंरण उनके द्वारा चयनित खगड़िया अनुमंडल के स्नातक स्तर की शिक्षा देने वाले महिला महाविद्यालय, खगड़िया में प्राचार्य पद पर कर दिया गया है. उन्हें पद वित्तीय शक्तियों के साथ दिया गया है.
डॉ कपिलदेव महतो बने प्रभारी प्राचार्य
इधर विश्वविद्यालय द्वारा वरीयता के आधार पर कोशी कॉलेज, खगड़िया का प्रभारी प्राचार्य कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष सह विश्वविद्यालय के हिंदी पीजी विभागाध्यक्ष डॉ कपिल देव महतो को बनाया गया है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना में कहा गया है कि डॉ कपिल देव महतो महाविद्याल के अर्थपाल के साथ संयुक्त रूप से महाविद्यालय के वित्तीय कार्यों का संपादन तथा महाविद्यालय के बैंक खातों का संचालन करेंगे. इसके अतिरिक्त डॉ कपिल देव महतो की जेआरएस महाविद्यालय जमालपुर में प्रतिनियुक्ति को रद्द किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

