मुंगेर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय (भारत सरकार) और क्षेत्रीय निदेशालय पटना के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 के लिए मुंगेर विश्वविद्यालय से प्रेरणा कुमारी एवं अभिजीत राज का चयन किया गया है. जो गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 में बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे. चयनित प्रतिभागी ने गुरूवार को कुलसचिव प्रो घनश्याम राय से शिष्टाचार मुलाकात की. जहां उन्होंने चयनित स्वयंसेवक को एनएसएस टी-शर्ट, कैप, बैच, स्मृति चिन्ह एवं शाॉल प्रदान कर सम्मानित किया. मौके पर आइआरपीएम के विभागाध्यक्ष प्रो अजफर शमसी, एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक मुनींद्र कुमार सिंह सहित अन्य मौजुद थे. कार्यक्रम समन्वयक ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आयोजित गणतंत्र दिवस परेड 2026 को साक्षी के रूप में देखने के लिए पूरे देश से 100 एनएसएस स्वयंसेवकों एवं उनके माता-पिता में से किसी एक को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है. उन्होेंने बताया कि एमयू की प्रेरणा कुमारी डीएसएम कॉलेज झाझा की छात्रा एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका है. प्रेरणा के साथ उनके पिता उमेश कुमार राव शिविर में अतिथि के रूप में शामिल होंगे. जबकि गणतंत्र दिवस परेड शिविर 2026 में अभिजीत राज राष्ट्रीय स्तर पर मुंगेर विश्वविद्यालय और बिहार का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. यह परेड शिविर का आयोजन 1 से 31 जनवरी 2026 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है. प्रेरणा कुमारी 23 जनवरी को इस शिविर में शामिल होगी. इस कैंप में शैक्षणिक गतिविधियां, सांस्कृतिक कार्यक्रम, 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड, ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण, भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात इत्यादि कार्यक्रम होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

