एसटीएफ, सीआरपीएफ व मुंगेर पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर फेरा पानी
6 किलो का था जिंदा पाइप बम, टारगेट पर पुलिस व अर्धसैनिक बलमुंगेर. एसटीएफ, सीआरपीएफ व मुंगेर पुलिस टीम ने मंगलवार को नक्सलियों के बड़े मंसूबे को नाकाम कर दिया. टीम ने नक्सल प्रभावित भीमबांध के राजासराय-कंदनी के बीच कच्ची सड़क के नीचे से शक्तिशाली पाइप आइडी बम बरामद किया. जिसे सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता की टीम ने भीमबांध जंगल में भी डिस्पोज कर दिया.
बताया जाता है कि पुलिस व अर्धसैनिक बलों की कार्रवाई से भड़के माओवादियों ने बड़े घटना को अंजाम देने की योजना बनायी थी. एसटीएफ जमालपुर टीम को सूचना मिली कि राजासराय-कंदनी मुख्य मार्ग में जो वन विभाग की ओर से कच्ची सड़क (मोरंग वाली सड़क) बनी है. उसके बीच में सड़क से निकलता हुए बिजली तार किनारे में दिख रहा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम वहां पहुंची तो देखा राजासराय से डेढ़ किलोमीटर दूर और कंदनी से एक किलोमीटर पहले एक जगह सड़क के किनारे ब्लू रंग की बिजली का तार निकला हुआ है. जो हाल में बारिश होने के कारण मोरंग बहने से निकल गया था. एसटीएफ की सूचना पर एसपी ने एक टीम का गठन किया. इसमें एसटीएफ व सीआरपीएफ पैसरा के साथ ही खड़गपुर थाना को शामिल किया गया. सीआरपीएफ की बम निरोधक दस्ता पहुंची और उक्त स्थल पर पूरी एहतियात के साथ खुदाई कर पाइप आइईडी बम को बरामद किया. जिसका वजन करीब 6 से 7 किलो था. जिसका डायमीटर 3 इंच चौड़ा और डेढ़ फीट लंबा था. जिसमें 10 मीटर लंबा बिजली का तार लगा हुआ था. जिसे बम निरोधक टीम ने भीमबांध जंगल में ही डिस्पोज कर दिया.टारगेट पर था जवान, कभी भी दे सकता था ब्लास्ट को अंजाम
जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने भीमबांध जंगलों में एसटीएफ, सीआरपीएफ व मुंगेर पुलिस को टारगेट में रख कर यह शक्तिशाली पाइप आइईडी बम को कच्ची सड़क के नीचे लगा रखा था. बम व तार को देखने से लगता है कि साल-डेढ़ साल पहले इसको यहां लगाया गया था. ताकि जब भी एसटीएफ, सीआरपीएफ, पुलिस कर्मियों अथवा वीआईपी का काफिला इधर से गुजरता नक्सली इसको विस्फोट कर क्षति पहुंचाता, लेकिन लगातार पुलिसिया कार्रवाई के कारण पिछले एक-दो वर्षों से नक्सलियों ने इस क्षेत्र को छोड़ दिया था. जानकारों की माने तो बम की आयु अभी बची हुई थी. जिसे कभी भी ब्लास्ट किया जा सकता था.कहते हैं एसपी
एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि राजासराय-कंदनी के बीच कच्ची सड़क पर पुलिस टीम ने अर्धसैनिक बलों के साथ मिलकर पाइप बम बरामद किया है. जिसे जंगल में ही बम निरोधक दस्ता की टीम ने डिस्पोजल कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है