हवेली खड़गपुर/ संग्रामपुर
विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गई है. गुरुवार को खड़गपुर एवं संग्रामपुर पुलिस ने सीआरपीएफ जवानों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कार, मालवाहक वाहन एवं बाइकों की तलाशी गई.हवेली खड़गपुर :
विधानसभा चुनाव को देखते हुए खड़गपुर क्षेत्र को संवेदनशील मानते हुए कच्ची मोड़ पर एक स्थायी वाहन जांच पोस्ट बनाया गया है. जहां पुलिस 42 घंटे सभी तरह के वाहनों कार, बाइक, ऑटो और मालवाहक ट्रकों को रोक कर तलाशी ले रही है. जांच का मुख्य उद्देश्य अवैध नकदी, शराब, हथियारों और मतदाताओं को प्रभावित करने वाली अन्य आपत्तिजनक सामग्री की आवाजाही पर रोक लगाना है. साथ ही वाहनों के कागजात की जांच की जा रही है. एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि खड़गपुर क्षेत्र संवेदनशील है. इसलिए कच्ची मोड़ पर स्थायी वाहन जांच पोस्ट बनाया गया है. इस मार्ग से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जा रही है. यह जांच चौकी न सिर्फ अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखेगी, बल्कि पूरे क्षेत्रों में विधि व्यवस्था की स्थिति को मजबूत करने में भी सहायक होगी.संग्रामपुर :
विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही पुलिस सतर्क मोड में आ गई है. शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के उद्देश्य से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. गुरुवार की शाम संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक पर संग्रामपुर पुलिस व सीआरपीएफ जवानों द्वारा सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच का मुख्य उद्देश्य शराब, हथियारों और किसी भी प्रकार की अवैध सामग्री की तस्करी पर रोक लगाना है. चुनाव के दौरान हर संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है. पुलिस द्वारा बताया गया कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है. प्रत्येक चौक-चौराहे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

